मध्य प्रदेश चुनाव: विवादों में घिरे कम्प्यूटर बाबा, आयोग को की शिकायत

By राजेंद्र पाराशर | Updated: November 28, 2018 02:16 IST2018-11-28T02:16:36+5:302018-11-28T02:16:36+5:30

बाबा से इन सभी सभाओं का विवरण मांगा जाए और आचार संहिता के तहत उन पर कार्रवाई की जाए. शिकायत के साथ ही आदर्श ने चुनाव आयोग को फोटो, वीडियो और कई पेपरों की कटिंग सबूत के तौर पर दी है.

Madhya Pradesh elections: Computer Baba, in the dispute, complains to the Commission | मध्य प्रदेश चुनाव: विवादों में घिरे कम्प्यूटर बाबा, आयोग को की शिकायत

मध्य प्रदेश चुनाव: विवादों में घिरे कम्प्यूटर बाबा, आयोग को की शिकायत

राज्य में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही एक बार फिर कम्पयूटर बाबा विवादों से घिरे नजर आए. बाबा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत हुई है कि उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में जो भी सभाएं की है, उनका खर्च कांग्रेस प्रत्याशियों के खाते में जोड़ा जाए.

दिल्ली निवासी आदर्श श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग भोपाल शिकायत कर कहा है कि बीते एक महिने में कम्प्यूटर बाबा द्वारा सात सभाएं की गई. इन सभाओं में करीब पांच हजार साधु-संत शामिल हुए. वही हाल ही में जबलपुर के ग्वारीघाट पर की गई, उसमें करीब 11 हजार साधु-संत शामिल हुए.

इस सभा में बाबाओं द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया गया. कम्प्यूटर बाबा द्वारा कांग्रेस पार्टी को शुरू से ही समर्थन किया जाना, इससे स्पष्ट है कि जिस जिस विधानसभा क्षेत्र में जैसे खंडवा, इंदौर, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर सभाएं की उसका खर्च कांग्रेस प्रत्याशी के व्यय मे जोड़ा जाए.

उन्होंने कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुसार, जो भी प्रत्याशी चुनाव मे खड़ा होता है उसके द्वारा किया गया व्यय और उसके समर्थन में किया गया व्यय कुल व्यय में समायोजित होता है. उन्होंने मांग की है कि इसका व्यय कम्प्यूटर बाबा या फिर कांग्रेस प्रत्याशी से वसूला जाए, क्योंकि बाबा ने इसकी सूचना चुनाव आयोग को नही दी थी.

बाबा से इन सभी सभाओं का विवरण मांगा जाए और आचार संहिता के तहत उन पर कार्रवाई की जाए. शिकायत के साथ ही आदर्श ने चुनाव आयोग को फोटो, वीडियो और कई पेपरों की कटिंग सबूत के तौर पर दी है.

Web Title: Madhya Pradesh elections: Computer Baba, in the dispute, complains to the Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे