मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस ने 80 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया चयन

By भाषा | Published: October 18, 2018 05:14 AM2018-10-18T05:14:54+5:302018-10-18T05:14:54+5:30

पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की और चुनाव पर कुछ बड़े फैसले लिए।

Madhya Pradesh Elections 2018: Congress has selected candidates' names for 80 Assembly seats | मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस ने 80 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया चयन

ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी व कमल नाथ की फाइल फोटो

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कम से कम 80 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को बुधवार को अंतिम रूप दे दिया, लेकिन उनमें से किसी के नाम की घोषणा अभी नहीं की है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मध्य प्रदेश के शीर्ष नेता मौजूद थे और 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की गई। 

कांग्रेस मध्य प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहती है। भगवा पार्टी इस राज्य में पिछले 15 साल से सत्ता में काबिज है। 

समझा जाता है कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए अन्य उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करने के लिए सीईसी की एक अन्य बैठक जल्द ही होगी।मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Elections 2018: Congress has selected candidates' names for 80 Assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे