मध्य प्रदेश चुनाव 2018: बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, मुफ्त में स्कूटी बांटने समेत ये हैं शिवराज ‌सिंह चौहान के 10 नये वादे

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 17, 2018 11:56 AM2018-11-17T11:56:43+5:302018-11-17T11:56:43+5:30

BJP Madhya Pradesh manifesto in Hindi: मध्यप्रदेश में 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद शिवराज ‌सिंह चौहान ने एमपी के लिए अगले पांच सालों के लिए क्या-क्या वायदे और इरादे लेकर आए हैं-

Madhya Pradesh Elections 2018: BJP manifesto released, 10 new promises of Shivraj Singh Chauhan | मध्य प्रदेश चुनाव 2018: बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, मुफ्त में स्कूटी बांटने समेत ये हैं शिवराज ‌सिंह चौहान के 10 नये वादे

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज दृष्टि पत्र के नाम से अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दी। इस दृष्टि पत्र को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को भोपाल में जारी किया।

जानिए, मध्यप्रदेश में 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद शिवराज ‌सिंह चौहान ने एमपी के लिए अगले पांच सालों के लिए क्या-क्या वायदे और इरादे लेकर आए हैं-

1. संभागीय मुख्यालयों पर विभिन्न नेता दृष्टि पत्र को जारी करते हुए यह बात रहे हैं कि दृष्टि पत्र में महिलाओं के लिए अलग से घोषणाएं हैं।

2. मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक मामलों को लेकर बीजेपी ने महिलाओं के लिये अलग से जारी किया घोषणा पत्र। इसका नाम अलग नारी दृष्टिपत्र है। इसमें महिलाओं से जुड़ी कई योजनाओं के जरिए फोकस किया है।

3. इस दृष्टि पत्र में कांग्रेस किसानों की ऋण माफ़ी का जवाब देने के लिए किसानों को प्रति एकड़ सहायता देने का वादा किया।

4. छोटे किसानों के खाते में पैसा डालेंगे। क्योंकि कई बार छोटे किसानों तक लाभ नहीं पहुंचता है।

5. एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जाएगा।

6. हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंकगे। इसके आलावा स्वरोजागार को बढ़ाया दिया जाएगा।

7. फूड प्रॉसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्‍थापना होगी।

8. कर्मचारियों के लिए नये वेतन आयोग की स्‍थापना करेंगे।

9. 75% अंक लाने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देंगे।

10. हर गरीब को मकान देंगे। रोटी-कपड़ा-मकान बीजेपी का लक्ष्य।

बीजेपी ने दावा किया कि यह दृष्टि पत्र जनता से सीधे संवाद कर तैयार हुआ है।

English summary :
For Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2018, Amit Shah lead Bharatiya Janata Party today released its election manifesto 'Drishti Patra'. This manifesto was released by Chief Minister Shivraj Singh Chauhan and Union Finance Minister Arun Jaitley in Bhopal. Know the BJP manifesto for Madhya Pradesh Assembly Elections 2018.


Web Title: Madhya Pradesh Elections 2018: BJP manifesto released, 10 new promises of Shivraj Singh Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे