CM शिवराज ने बुधनी से नामांकन भर कार्यकर्ताओं से कहा-मैंने यह सीट आपके हवाले की, आपको जिताना है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 6, 2018 05:25 AM2018-11-06T05:25:41+5:302018-11-06T05:25:41+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैं मध्यप्रदेश की जनता का आह्वान करता हूं कि जिन्होंने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद रखा था उन्हें पहुंचानिए। मध्यप्रदेश को अंधकार में पहुंचाने, शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का काम, गरीबों और किसानों का शोषण करने का काम कांग्रेस ने किया।

madhya pradesh election: CM Shivraj filled the nomination from Budhni | CM शिवराज ने बुधनी से नामांकन भर कार्यकर्ताओं से कहा-मैंने यह सीट आपके हवाले की, आपको जिताना है

CM शिवराज ने बुधनी से नामांकन भर कार्यकर्ताओं से कहा-मैंने यह सीट आपके हवाले की, आपको जिताना है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी में मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर नामांकन भरा। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भी उपस्थित थे। सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अब चुनाव तक नहीं आएंगे, यह सीट अब आपके हवाले, आपको ही मुझे जिताना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह सलकनपुर पहुंचे, यहां उन्होंने देवी पूजन किया। इसके बाद बुधनी में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और फिर अपना नामांकन फार्म भरा। नामांकन फार्म भरने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अब यहां से जा रहा हूं। अब यह सीट आपके हवाले हैं, आपकों मुझे जिताना है। 

उन्होंने कहा कि मेरे सभी वरिष्ठों और आप सभी का  आशीर्वाद व स्नेह सदैव मेरे साथ रहा है। कोई विशेष कार्यक्रम ना होने के बाद भी आप सभी यहां मुझे आशीर्वाद देने उपस्थित हुए इसके लिए आपका आभारी हूं। आज बुधनी की पवित्र धारा पर नर्मदा मैया की कृपा से मैं चुनाव अभियान का शंखनाद कर रहा हूं। केवल बुधनी ही नहीं पूरा प्रदेश ही जीतना है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  मैं मध्यप्रदेश की जनता का आह्वान करता हूं कि जिन्होंने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद रखा था उन्हें पहुंचानिए। मध्यप्रदेश को अंधकार में पहुंचाने, शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का काम, गरीबों और किसानों का शोषण करने का काम कांग्रेस ने किया। समृद्धि का मतलब मेरे भांजे-भांजियाँ पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे, बहनों का सशक्तिकरण होगा उनकी आँखों में आँसू नहीं रहेंगे, मध्यप्रदेश में गरीबी नहीं रहने दी जाएगी, कोई मजदूर मजबूर नहीं रहेगा। व्यापार और उद्योग आगे बढ़ेंगे।

Web Title: madhya pradesh election: CM Shivraj filled the nomination from Budhni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे