लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश चुनावः दिग्गज बीजेपी नेता का दावा, 90 फीसदी मुसलमान देंगे भाजपा को वोट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 24, 2018 07:55 IST

मैं इस मंच के माध्यम से कमलनाथ जी को कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश का अल्पसंख्यक वर्ग 90 प्रतिशत वोट जरूर करेगा, लेकिन यह कांग्रेस के लिए नहीं, भाजपा के लिए होगा। जानिए, किसने कही ये बात-

Open in App

मध्यप्रदेश के 90 प्रतिशत मुसलमान वोट डालेंगे , लेकिन जिस तरह कांग्रेस नेता बन्द कमरे में कहते हैं कि यह वोट उनके पक्ष में होगा। ऐसा नही होने वाला हैं। मुसलमान देश और प्रदेश के विकास के लिये भाजपा को ही वोट करेगा।

यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने देवास में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक मुसलमानो को दिया ही क्या है। आज जब चुनाव में  कांग्रेस  की हालत खराब है तो मुसलमानों के लिए कांग्रेस का  प्रेम उमड़ रहा है।

हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने इतने साल तक मुसलमानों के लिए क्या किया। आज कमलनाथ जी बंद कमरे में कह रहे हैं कि मुसलमानों ने अगर 90 प्रतिशत वोट नहीं दिया तो भाजपा जीत जाएगी।

वे प्रदेश में जाति धर्म के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन मैं इस मंच के माध्यम से कमलनाथ जी को कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश का अल्पसंख्यक वर्ग 90 प्रतिशत वोट जरूर करेगा, लेकिन यह कांग्रेस के लिए नहीं, भाजपा के लिए होगा। उन्होंने कि भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं चलाईं, जिनका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को मिल रहा है।

भाईचारे के दूध को बांटना चाहते हैं कांग्रेस नेता : स्मृति ईरानी

कांग्रेस के एक नेता मुस्लिम भाइयों के बीच बैठकर कहते हैं कि हम हिन्दुओं से निपट लेंगे। आप सिर्फ हमारे साथ हो जाइए। कांग्रेस के नेता शायद यह नहीं जानते कि हिन्दुस्तान में जब एक भाई दूसरे भाई से गले मिलता है,  तो वह जाति और धर्म नहीं पूछता। चिंता की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ा रहता है और उसकी खुशियों में परिवार का हिस्सा बनकर शरीक होता है। कांग्रेस के नेता भाईचारे के दूध को बांटने का काम करना चाहते हैं। 

यह बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को बुरहानपुर में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस एवं बड़वाह में हितेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में कांग्रेस पार्टी में ही बगावत के बीज बोये जा चुके हैं। जो अपना घर न संभाल पाएं,  वो जनता का घर क्या खाक संभाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि दीदी अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से गरीबों को 23 हजार घरों की सौगात दी है। एक गरीब को घर की सौगात वहीं पार्टी दे सकती है, जिसके नेतृत्व ने गरीबी देखी हो और सामान्य परिवार में जन्म लिया हो। यह संकल्प और प्रतिबद्धता वही पार्टी दिखा सकती है।हम सींचतें हैं, उनके जीजा हड़पते हैं किसानों के खेत

स्मृति ईरानी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर में प्रेम और निष्ठा के साथ विकास विकास के काम किए हैं। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हम गरीबों के खेतों को सींचते हैं, लेकिन उनके यहां, कांग्रेस में उनके (राहुल गांधी के) जीजा किसानों की जमीन को हड़पते हैं। ईरानी ने कहा कि जो जनता के सपनों को सींचती है, ऐसी भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए आगे आएं और अपना आशीर्वाद देकर उसे जिताएं। सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं पार्टी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने भी संबोधित किया।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत