एमपी उपचुनावः कांग्रेस ने बोला ज्योतिरादित्य पर हमला, कहा-भाजपा ने दूल्हा बताकर सिंधिया को बाराती बनाने से किया इंकार

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 27, 2020 08:31 PM2020-10-27T20:31:23+5:302020-10-27T20:31:23+5:30

भाजपा ने पहले सिंधिया का फोटो अपने डिजिटल प्रचार रथ से गायब किया, फिर स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दसवें नंबर पर डाला, उनके एक भी समर्थक का नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया और अब भाजपा जो संकल्प पत्र ला रही है, उसमें भी सिंधिया का फोटो नदारद है?

Madhya pradesh election 2020 bjp congress kamalnath Jyotiraditya Scindia digital chariot resolution letter | एमपी उपचुनावः कांग्रेस ने बोला ज्योतिरादित्य पर हमला, कहा-भाजपा ने दूल्हा बताकर सिंधिया को बाराती बनाने से किया इंकार

सिंधिया, शिवराज के साथ खुद को एक और एक ग्यारह बताते थे, आज भाजपा ने उन्हें जीरो क्यों बना दिया है? (file photo)

Highlightsसलूजा ने कहा कि डिजिटल रथ से फोटो गायब के बाद हुई किरकिरी से बचने के लिए, इस बार भाजपा ने एक नया तरीका निकाला है. भाजपा के नेतृत्व ने सिंधिया का फोटो इस संकल्प पत्र में शामिल नहीं किया है, उन्हें अतिरिक्त बना दिया गया है.संकल्प पत्र से भी गायब क्यों कर दिया गया है? शिव-ज्योति एक्सप्रेस आखिर कहाँ गायब है, कहाँ पंचर पड़ी है?

भोपालः मध्य प्रदेशकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि जो भाजपा यह कहती फिरती थी कि सिंधिया उनकी पार्टी का प्रमुख चेहरा हैं.

उसी भाजपा ने पहले सिंधिया का फोटो अपने डिजिटल प्रचार रथ से गायब किया, फिर स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम दसवें नंबर पर डाला, उनके एक भी समर्थक का नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं किया और अब भाजपा जो संकल्प पत्र ला रही है, उसमें भी सिंधिया का फोटो नदारद है? भाजपा ने दूल्हा बताकर अब सिंधिया को बाराती बनाने से भी इंकार कर दिया है.

सलूजा ने कहा कि डिजिटल रथ से फोटो गायब के बाद हुई किरकिरी से बचने के लिए, इस बार भाजपा ने एक नया तरीका निकाला है. इस बार संकल्प पत्र की प्रति साफ्ट कापियों में सारे प्रत्याशियों को भेजी गई है, उसमें सिंधिया का फोटो तो शामिल नहीं है लेकिन प्रत्याशियों को कहा गया है कि वह चाहे तो एक-दो अतिरिक्त पेज लगाकर किसी का भी अतिरिक्त फोटो इस संकल्प पत्र में जोड़ सकते हैं लेकिन भाजपा के नेतृत्व ने सिंधिया का फोटो इस संकल्प पत्र में शामिल नहीं किया है, उन्हें अतिरिक्त बना दिया गया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक सलूजा ने  भाजपा  से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा यह  बताए कि  उनका यह चाकलेटी चेहरा डिजिटल रथों से गायब करने के बाद अब उनके संकल्प पत्र से भी गायब क्यों कर दिया गया है? शिव-ज्योति एक्सप्रेस आखिर कहाँ गायब है, कहाँ पंचर पड़ी है?

सलूजा ने तंज कसते हुए कहा कि जो सिंधिया, शिवराज के साथ खुद को एक और एक ग्यारह बताते थे, आज भाजपा ने उन्हें जीरो क्यों बना दिया है? दोनों की जोड़ी आखिर कहां गायब है? आखिर शिवराज ने सिंधिया के साथ किनारा क्यों कर लिया है, क्यों अपने चुनाव प्रचार से सिंधिया को शिवराज दूर रख रहे हैं? 30 लोगों की स्टार प्रचारकों की सूची में पूरे प्रदेश से एक भी सिंधिया समर्थक का नाम भाजपा को क्यों नहीं मिला? सिंधिया का नाम दसवें नम्बर पर क्यों? भाजपा इसका जवाब दे.

Web Title: Madhya pradesh election 2020 bjp congress kamalnath Jyotiraditya Scindia digital chariot resolution letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे