मध्य प्रदेश: देवास में सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

By भाषा | Published: April 18, 2020 02:41 PM2020-04-18T14:41:46+5:302020-04-18T14:44:40+5:30

देवास के अलावा इंदौर में भी सर्वे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एक गुंडे ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि महिला मोबाइल छीन कर उसे तोड़ा दिया है.

Madhya Pradesh: Deadly attack on sweepers in Dewas, three accused arrested, one absconding | मध्य प्रदेश: देवास में सफाईकर्मियों पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदेवास में नाली साफ करने गए लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया. पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि बंद के दौरान जामा मस्जिद के सदर गोप खां (60) ने उन्हें हमले के लिए उकसाया था

मध्य प्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से लगभग 125 किलोमीटर दूर अल्पसंख्यक समुदाय के एक इलाके में नाली साफ कर रहे सफाईकर्मियों पर शनिवार को जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। खातेगांव पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि आशीष राजौर की शिकायत पर पुलिस ने आदिल खां, आदिल के पिता हबीब खां और गोप खां को आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

आदिल का भाई आरिफ खां फिलहाल फरार है। मुकाती ने आशीष के हवाले से बताया कि आशीष, दीपक कलोसिया और चंकी कोयला मोहल्ला में नाली की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान आदिल ने यह कहते हुए उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया कि नाली साफ करने से बहुत बदबू आती है। बचाव में तीनों सफाईकर्मी वहां से भागे तो आदिल ने तीनों का पीछा किया और दीपक एवं चंकी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शोर सुनकर अन्य लोगों के आ जाने के बाद आदिल वहां से भाग गया।

उन्होंने बताया कि आदिल के साथ उसका भाई आरिफ और पिता हबीब भी सफाईकर्मियों को मारने दौड़े थे। पुलिस ने आदिल और उसके पिता हबीब खां को कन्नौद के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आदिल ने बताया कि बंद के दौरान कोयला मोहल्ला की जामा मस्जिद के सदर गोप खां (60) ने उन्हें हमले के लिए उकसाया था और कहा था कि ‘‘ये लोग हम नमाजियों को मार रहे हैं। इसी बहकावे में आकर हमने उक्त घटना को अंजाम दिया’’। मुकाती ने बताया कि पुलिस ने गोप खां को भी आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है जबकि मामले के एक अन्य आरोपी आरिफ की तलाश की जा रही है।

Web Title: Madhya Pradesh: Deadly attack on sweepers in Dewas, three accused arrested, one absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे