मध्य प्रदेश: कमलनाथ के जन्मदिन समारोह में मंदिर के आकार का बर्थडे केक काटने पर विवाद, भाजपा ने कहा- ये हिंदुओं का अपमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2022 07:24 AM2022-11-17T07:24:33+5:302022-11-17T07:38:38+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने जन्मदिन समारोह में मंदिर के आकार का एक बर्थडे केक काटने पर विवाद शुरू हो गया है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। केक पर भगवान हनुमान की तस्वीर भी लगी थी।

Madhya Pradesh: Controversy over cutting temple-shaped birthday cake by Kamal Nath, BJP calls it insult to Hindus | मध्य प्रदेश: कमलनाथ के जन्मदिन समारोह में मंदिर के आकार का बर्थडे केक काटने पर विवाद, भाजपा ने कहा- ये हिंदुओं का अपमान

कमलनाथ के जन्मदिन समारोह में मंदिर के आकार का बर्थडे केक काटने पर विवाद (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर के आकार का बर्थडे केक काटने को ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में केक पर भगवान हनुमान की तस्वीर लगे होने की बात भी सामने आई है।कमलनाथ ने अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को यह केक काटा था।

भोपाल: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन समारोह के लिए तैयार किए गए मंदिर के आकार और हनुमान जी की तस्वीर वाले केक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया। 

कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया था। उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है। वीडियो में स्वयं को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर यह जश्न मनाया गया। 

इसके बाद बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी। अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं....केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं। यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है।' 

दूसरी ओर पीटीआई के अनुसार संपर्क करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Madhya Pradesh: Controversy over cutting temple-shaped birthday cake by Kamal Nath, BJP calls it insult to Hindus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे