12 सितंबर को तय होगा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 10, 2019 05:11 IST2019-09-10T05:11:13+5:302019-09-10T05:11:13+5:30

लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर पार्टी ने मध्य प्रदेश में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर से राज्य की राजनीति में दखल देना शुरू कर दिया है.

Madhya Pradesh Congress president's name to be decided on September 12, Sonia Gandhi convenes meeting | 12 सितंबर को तय होगा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

12 सितंबर को तय होगा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

 मध्य प्रदेशकांग्रेस पार्टी में घमासान जारी है. नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. अब यह मामला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंच गया है. सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के नए पार्टी अध्यक्ष का फैसला करने के लिए 12 सितंबर को बैठक बुलाई है.

अंतरिम अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली बुलाया है. तय हो चुका है नाम सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर लिया गया है.

सोनिया गांधी चाहती हैं कि नए नाम की घोषणा करने से पहले कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपनी सहमति दे दें. 10 सितंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है, जिसमें वह प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपनी पसंद-नापसंद बताएंगे. यह मुलाकात उमंग सिंघार और दिग्विजय सिंह के बीच हुए विवाद के संदर्भ में है.

सिंधिया खुद भी प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में हैं लेकिन दिग्विजय सिंह उनका खुलकर विरोध कर रहे हैं. वहीं, कमलनाथ भी चाहते हैं कि उनकी जगह किसी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए. क्या है मामला राज्य में सिंधिया और कमलनाथ के गुट आपस में उलझ गए हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर पार्टी ने मध्य प्रदेश में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर से राज्य की राजनीति में दखल देना शुरू कर दिया है.

Web Title: Madhya Pradesh Congress president's name to be decided on September 12, Sonia Gandhi convenes meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे