मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कसा तंज, बोले- "बहुत परीक्षा दे चुके, अब तो भाजपा इनाम दे, बनाए मुख्यमंत्री"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 6, 2023 08:00 PM2023-04-06T20:00:59+5:302023-04-06T20:04:59+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस की आलोचना संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब बहुत परीक्षा दे चुके सिंधिया, भाजपा अब तो उन्हें इनाम दे।

Madhya Pradesh: Congress leader Dr. Govind Singh took a jibe at Jyotiraditya Scindia's statement, said- He has given many exams, BJP should now reward him, make him the Chief Minister | मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कसा तंज, बोले- "बहुत परीक्षा दे चुके, अब तो भाजपा इनाम दे, बनाए मुख्यमंत्री"

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर कसा तंजकांग्रेस के आलोचना की अब तक बहुत परीक्षा दे चुके हैं सिंधिया, कम से कम अब तो भाजपा इनाम देदादी तो जनसंघ के जमाने से साथ थीं फिर कब तक भाजपा मांगेगी उनसे भक्ति का सर्टिफिकेट

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बीते बुधवार को कांग्रेस की आलोचना संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब बहुत परीक्षा दे चुके सिंधिया, भाजपा अब तो उन्हें इनाम दे। जिस पार्टी ने उनके पिता के दिवंगत होने के बाद पार्टी में विशिष्ठ स्थान दिया, उन्होंने शर्मनाक बयान से कांग्रेस के सारे एहसान को धुल दिया है। कम से कम अब तो भाजपा उनके बारे में विचार करे। उन्हें पारितोषिक दे।

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की अगुवाई करने वाले डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, "मैं तो चाहता हूं कि भाजपा सिंधिया जी द्वारा कांग्रेस पर किये गये शर्मनाक हमले के लिए पुरस्कार दे। आखिर कितनी परीक्षा देनी होगी उन्हें भाजपा में। उनकी दादी तो जनसंघ के जमाने से साथ में थीं फिर आखिर कब तक भाजपा उनसे सर्टिफिकेट मांगेगी।"

गोविंद सिंह ने आगे कहा, "सब जानते हैं कि कमलनाथ जी की सरकार सिंधिया जी ने इसी कारण से गिराई थी कि वो भाजपा के शीर्ष नेताओं के सामने अपने वफादारी का सबूत पेश कर सकें। कम से कम अब तो भाजपा को कुछ दे ही देना चाहिए, चुनाव में 4 महीने बचे हैं। अब तो शिवराज की जगह सिंधिया को मुख्यमंत्री के तख्त पर बैठा दें क्योंकि उसके बाद तो कांग्रेस की ही सरकार आ रही है।"

वहीं गोविंद सिंह द्वारा सिंधिया पर किये गये इस हमले का जवाब देते हुए शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, "यह पूरी कांग्रेस की समस्या है। किसी गोविंद सिंह की अकेले की नहीं है। कांग्रेस में चाहे दिग्विजय सिंह हों, चाहे कमलनाथ हों या फिर गोविंद सिंह हों। सबके सपने में ज्योतिरादित्य सिंधिया ही नजर आते हैं।"

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने मंत्री तुलसी सिलावट के पटलवार का जवाब देते हुए कहा, "मैं तो सिंधिया को सीएम बनाने का पक्षधर हूं फिर भी उन्हें तकलीफ है। जिस कांग्रेस ने सिंधिया जी को सींचा, वो उसी से गद्दारी करके गये हैं। भाजपा उसका फल तो दे उन्हें, नवंबर तक सीएम को बनाए क्योंकि उसके बाद दिसंबर में तो कमलनाथ जी फिर से मध्य प्रदेश में कांग्रेस का झंडा फहराएंगे"

Web Title: Madhya Pradesh: Congress leader Dr. Govind Singh took a jibe at Jyotiraditya Scindia's statement, said- He has given many exams, BJP should now reward him, make him the Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे