मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2022 03:35 PM2022-02-15T15:35:53+5:302022-02-15T15:38:31+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर लिखा, मैंने अपना RT-PCR कोविड-19 टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। 

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan tweets that he has tested positive for COVID-19 | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Highlightsसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कोविड के सामान्य लक्षण सीएम अपने आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअल माध्यम से करेंगे

भोपाल:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर दी। उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आयी है। उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर लिखा, मैंने अपना RT-PCR कोविड-19 टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। 

उन्होंने लिखा, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों कहा, मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब कोविड-19 की संक्रमण दर घटकर 2% रह गई है। आज 1,222 केस ही आये हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतः आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये।

यह दूसरा मौका है जब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हुए हैं। मालूम हो कि इससे पहले जुलाई 2020 में पहली लहर में भी उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था। हालांकि तब उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो 12 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।

Web Title: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan tweets that he has tested positive for COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे