मध्य प्रदेश: पाला से हुए फसलों की बर्बादी पर CM कमलनाथ का निर्देश, सर्वे कराकर मुआवजा दें अधिकारी

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 1, 2019 04:31 AM2019-01-01T04:31:21+5:302019-01-01T04:31:21+5:30

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में पाला गिरने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पाला से प्रभावित  हुई फसल के विषय को संवेदनशीलता से लिया जाए.

Madhya Pradesh: CM Kamal Nath's instructions on waste of crops grown, survey tax payers | मध्य प्रदेश: पाला से हुए फसलों की बर्बादी पर CM कमलनाथ का निर्देश, सर्वे कराकर मुआवजा दें अधिकारी

मध्य प्रदेश: पाला से हुए फसलों की बर्बादी पर CM कमलनाथ का निर्देश, सर्वे कराकर मुआवजा दें अधिकारी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में पाला गिरने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पाला से प्रभावित  हुई फसल के विषय को संवेदनशीलता से लिया जाए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस विषय में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने इसपर चिंता जताई ओर कहा कि किसान भाई धैर्य रखें. सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री ने पाला प्रभावित सभी जिलों के कलेक्टरों को प्रभावित फसल के त्वरित सर्वे करने के निर्देश दिए. उन्होंने 2 जनवरी को पाल प्रभावित फसल के संबंध में विभागीय अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई है. 

कृषि मंत्री ने सर्वे कराकर रिपोर्ट देने को कहा

कृषि मंत्री सचिन यादव ने पाले से फसलों के हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों से संपर्क कर राज्य के उन जिलों में जल्द सर्वे कराने की बात कही, जहां पर पाला गिरा है. यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द सर्वे कराकर रिपोर्ट दें. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि आपकों चिंंता करने की जरुरत नहीं है, किसान को जो भी नुकसान होगा, उसका मुआवजा कांग्रेस सरकार देगी. वहीं प्रमुख सचिव कृषि राजेश राजौरा ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर किसानों को शीतलहर से खेती के बचाव के उपाय बताने और नुकसान की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

Web Title: Madhya Pradesh: CM Kamal Nath's instructions on waste of crops grown, survey tax payers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे