मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ ने कहा- क्या भाजपा ने हिन्दू धर्म की एजेंसी ले रखी है?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 31, 2020 07:50 AM2020-01-31T07:50:03+5:302020-01-31T07:50:03+5:30

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कही. राजधानी में मिंटो हाल पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ के शुभारंभ अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब धर्मप्रेमी है, पता नहीं भाजपा के लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है. मंदिर जाते हैं, धार्मिक आस्था के प्रति कुछ कहते हैं, उनके पेट में दर्द होता है. क्या उन्होंने हिन्दू धर्म की एजेंसी ले रखी है.

Madhya Pradesh: CM Kamal Nath says- Has BJP taken agency of Hindu religion? | मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ ने कहा- क्या भाजपा ने हिन्दू धर्म की एजेंसी ले रखी है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम मंदिर जाते हैं, धार्मिक आस्था के प्रति कुछ कहते हैं तो उनके (भाजपा नेताओं) पेट में दर्द होता है. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा ने हिन्दू धर्म की एजेंसी ले रखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिन्दू धर्म का राजनीतिक उपयोग करती है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कही. राजधानी में मिंटो हाल पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ के शुभारंभ अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब धर्मप्रेमी है, पता नहीं भाजपा के लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है. मंदिर जाते हैं, धार्मिक आस्था के प्रति कुछ कहते हैं, उनके पेट में दर्द होता है. क्या उन्होंने हिन्दू धर्म की एजेंसी ले रखी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू धर्म का राजनीतिक उपयोग करना चाहती है. हम रानजीति और धर्म को एक साथ नहीं जोड़ते. उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा दिए बयान को लेकर कहा कि मैं राकेश सिंह के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, राकेश सिंह का मुंह पहले चलता है दिमाग बाद में.

दरअसल महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर आज मिंटो हाल में प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया. इस अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे. जिसे लेकर राकेश सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा था. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह हनुमान चालीसा को भ्रमित करने वाला कहा हैं तो उन्हें धिक्कार है.

यह कहा था राकेश सिंह ने

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा था कि कांग्रेस को यह भ्रम है, उसे लगता है कि देश की बहुसंख्यक आबादी को वो हनुमान चालीसा या इस तरह के पाठ से खुश कर लेंगे तो वह गफलत में है. ये सिर्फ जनता को भ्रमित करने वाला आयोजन है. ऐसा कोई भी कर्मकांड करने की देश में सभी को आजादी है, वो भी ये कर रहे हैं. इसकी उनका स्वतंत्रता है, लेकिन इससे देश का एक बड़ा वर्ग भ्रमित होने वाला नहीं है.

सीएए कानून लाने की क्यों पड़ी जरुरत?

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के प्रदेश दौरे के दौरान भोपाल आने को लेकर कहा कि वह भोपाल आने के लिए स्वतंत्र हैं, वे यहां रहें, सही दिशा, देश और प्रदेश को दें. देश में सीएए को लेकर भाजपा और संघ पर मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर देश में सीएए कानून लाने की आवश्यकता क्यों पड़ गई? कोई युद्ध हो रहा है. कोई रिफ्यूजी आ रहे हैं? मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अहम मुद्दे बेरोजगारी, कमजोर अर्थव्यवस्था से सरकार ध्यान भटका रही है. जनता का ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसा कानून लाया गया है. अब इस कानून के खिलाफ देश में बगावत हो रही है, तो इनके नेता जगह-जगह घूम कर समझाने में लगे हैं.

Web Title: Madhya Pradesh: CM Kamal Nath says- Has BJP taken agency of Hindu religion?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे