आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर सीएम कमलनाथ सख्त, बोले- कानून सबके लिए बराबर
By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 27, 2019 20:10 IST2019-06-27T20:10:26+5:302019-06-27T20:10:26+5:30
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को बधाई देता हूं।

नगर निगम अधिकारी को पीटते आकाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी नेताओं का ऐसा व्यवहार दुखद है। कानून सबके लिए बराबर होता है। वो बुधवार को बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आकाश पर कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को बधाई देता हूं। इस मामले पर जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निमग के अधिकारियों की बल्ले से पिटाई की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था।
आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इंदौर कोर्ट ने इनकार कर दिया है। साथ ही इंदौर कोर्ट ने मामले को भोपाल की विशेष अदालत को भेज दिया है। इस मामले पर जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
विजयवर्गीय के वकील पुष्यमित्र भार्गव ने संवाददाताओं को बताया, "बहस के दौरान हमने दलील रखी कि सम्बंधित नियम-कायदों के मुताबिक इंदौर की सत्र अदालत को विजयवर्गीय को फिलहाल जमानत का लाभ देने का क्षेत्राधिकार है।
इससे पहले कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई तय की गई थी।
दरअसल जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे जिन निगम अधिकारी के साथ आकाश विजयवर्गीय ने मारपीट की थी, उसको ढहाने का आदेश पिछले साल दिया गया था। वो भी तब जब राज्य में शिवराज सिंह चौहान की सरकार थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर