Madhya pradesh by election 2020: सीएम शिवराज, दिग्विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र चुनावी मैदान में, संभाले मोर्चे

By शिवअनुराग पटैरया | Published: October 24, 2020 01:10 PM2020-10-24T13:10:56+5:302020-10-24T13:10:56+5:30

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर, राज्य सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र अक्षय भंसाली, लोक निर्माण मंंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिशेख भार्गव प्रमुख रूप से उपचुनाव के मैदान में सक्रिय हैं.

Madhya pradesh by election 2020 bjp congress son CM Shivraj, Digvijay Singh, Tomar, Yashodhara Scindia | Madhya pradesh by election 2020: सीएम शिवराज, दिग्विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र चुनावी मैदान में, संभाले मोर्चे

निर्वाचन आयोग के द्बारा अनुमति ना दिए जाने के कारण उनकी सभाएं रद्द कर दी गई.

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और लोक सभा सदस्य नकुलनाथ शुरुआती दौर में कुछ सक्रिय थे पर अब नजर नही आ रहे हैं.नकुलनाथ को जानबूझ कर उपचुनाव के मैदान से थोड़ा पीछे रखा गया है ताकि कमलनाथ पर कोई आरोप ना लग सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान कुछ रोज पहले पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में प्रचार के लिए गए थे.

भोपालः मध्य प्रदेश के विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने ही नही उनके पुत्रों ने ही संभाल लिए हैं. नेता पुत्रों के लिए उपचुनाव में प्रचार ,राजनीति के मैदान में प्रवेश के साथ ही अपनी स्वीकारिता बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

राज्य विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री और राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्द्बन सिंह, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर, राज्य सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पुत्र अक्षय भंसाली, लोक निर्माण मंंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिशेख भार्गव प्रमुख रूप से उपचुनाव के मैदान में सक्रिय हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और लोक सभा सदस्य नकुलनाथ शुरुआती दौर में कुछ सक्रिय थे पर अब नजर नही आ रहे हैं. माना जा रहा है कि नकुलनाथ को जानबूझ कर उपचुनाव के मैदान से थोड़ा पीछे रखा गया है ताकि कमलनाथ पर कोई आरोप ना लग सके. उपचुनाव के मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान कुछ रोज पहले पोहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में प्रचार के लिए गए थे. शुक्रवार को भी उन्हें ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 3 आम सभाएं लेना थी लेकिन निर्वाचन आयोग के द्बारा अनुमति ना दिए जाने के कारण उनकी सभाएं रद्द कर दी गई.

कुछ इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री और राजसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्द्बन सिंह भी चुनाव के मैदान में सक्रिय हैं. वह पिछले कई दिनों से ग्वालियर चंबल क्षेत्र में जनसभाएं लेने के साथ ही जनसंपर्क कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को उनके कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण अब वे सक्रिय प्रचार अभियान से बाहर हो गए है.

मध्य प्रदेश की मंत्री यशोधरा राजे के पुत्र अक्षय भंसाली पोहरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सक्रिय है तो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र सिंह तोमर अंबाह दिमनी और ग्वालियर में सक्रिय है. वहीं लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के मैदान में सक्रिय हैं.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए 3 नबंवर को मतदान होना है और 10 नबंवर को नातीजे आएंगे, राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. राज्य के लगभग आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में बसपा भी अपनी प्रभावी उपस्थिति बता रही है.  

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 bjp congress son CM Shivraj, Digvijay Singh, Tomar, Yashodhara Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे