बैठक के दौरान मोबाइल पर बात कर रहे थे बीजेपी नेता, MP प्रदेशाध्यक्ष ने लगाई जमकर क्लास

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 16, 2019 05:52 AM2019-10-16T05:52:34+5:302019-10-16T05:52:34+5:30

मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्षों तथा चुनाव अधिकारियों व सह चुनाव अधिकारियों से पिछले माह हुए बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के चुनाव की रिपोर्ट जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक बुलाई थी.

madhya pradesh bjp president rakesh singh got angry in party meeting | बैठक के दौरान मोबाइल पर बात कर रहे थे बीजेपी नेता, MP प्रदेशाध्यक्ष ने लगाई जमकर क्लास

File Photo

Highlightsध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह मंगलवार (15 अक्टूबर) उस वक्त पदाधिकारियों पर नाराज हो गए, जब प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान कुछ पदाधिकारी मोबाइल पर मशकूल नजर आए. इस पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी संगठन की बैठकों को हल्के में न लिया करें.

मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह मंगलवार (15 अक्टूबर) उस वक्त पदाधिकारियों पर नाराज हो गए, जब प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान कुछ पदाधिकारी मोबाइल पर मशकूल नजर आए. इस पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी संगठन की बैठकों को हल्के में न लिया करें.

दरअसल मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्षों तथा चुनाव अधिकारियों व सह चुनाव अधिकारियों से पिछले माह हुए बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के चुनाव की रिपोर्ट जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक बुलाई थी. बैठक में मंडल चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी इन पदाधिकारियों को संगठन की ओर से जानकारी दी गई. 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने इन नेताओं से चुनावी कार्यवाही की जानकारी ली. बैठक शुरु होने पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह संबोधन दे रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कुछ पदाधिकारी मोबाइल पर और कुछ आपस में बात करने में व्यस्त हैं. इस पर वे नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठकों को हल्के में न लें, किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी. पार्टी कार्यक्रमों पर गंभीरता से अमल सबकी जिम्मेदारी है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश भाजपा के मंडल चुनाव कराए जाने के लिए की गई समीक्षा के बाद आज प्रदेश भाजपा ने मंडल चुनाव की तैयारी और बूथ चुनाव की समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक में बताया गया कि झाबुआ के 17 मंडलों में बूथ चुनाव का काम भी 21 अक्तूबर के बाद कराया जाना है. साथ ही बाकी सभी मंडलों का चुनाव दीपावली के बाद दो दिनों में कराया जाना है। 

चुनाव अधिकारी हेमंत खंडेलवाल और सह चुनाव अधिकारी विजेश लुनावत ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि हर मंडल में एक-एक पर्यवेक्षक तैनात होंगे जो सभी विधायकों और सांसद से चर्चा आम सहमति से मंडल अध्यक्ष और मंडल समिति बनाएंगे.

Web Title: madhya pradesh bjp president rakesh singh got angry in party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे