मध्य प्रदेशः BJP में हार पर तकरार, शिवराज ने काटी गोपाल की बात और कहा-कार्यकर्ता में हार को लेकर नहीं निराशा 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 31, 2019 08:16 PM2019-01-31T20:16:07+5:302019-01-31T20:16:07+5:30

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों नेताओं के बयान में साफ तौर पर तकरार देखी गई. बैठक को संबोधित करने हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार से कार्यकर्ता हताश हैं और उनमें अवसाद की स्थिति है. 

Madhya Pradesh: BJP defeat in assembly polls Shivraj singh chauhan workers disappointed | मध्य प्रदेशः BJP में हार पर तकरार, शिवराज ने काटी गोपाल की बात और कहा-कार्यकर्ता में हार को लेकर नहीं निराशा 

मध्य प्रदेशः BJP में हार पर तकरार, शिवराज ने काटी गोपाल की बात और कहा-कार्यकर्ता में हार को लेकर नहीं निराशा 

मध्यप्रदेश भाजपा में विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के लिए तकरार हो गई. शिवराज ने गोपाल की बात को काटते हुए कहा कि हार के कारण निराश नहीं है कार्यकर्ता. मध्यप्रदेश भाजपा में विधानसभा चुनाव के बाद से हासिए पर आए शिवराज ने पदाधिकारियों की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की बात को काटते हुए कार्यकर्ताओं की निराशा को लेकर हार का कारण न होना बताया. 

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों नेताओं के बयान में साफ तौर पर तकरार देखी गई. बैठक को संबोधित करने हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार से कार्यकर्ता हताश हैं और उनमें अवसाद की स्थिति है. 

इसके बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक को संबोधित करने के लिए मंच पर आए तो उन्होंने गोपाल भार्गव की बात को काटते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में हार से कोई हताशा नहीं है. कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में हुई हार का बदला लेने के लिए तैयार हैं. इस मामले को लेकर गोपाल भार्गव ने कहा कि हम मात्र चार-पांच सीटों के अंतर से हार गए है, इसलि कार्यकर्ताओं में अवसाद की स्थिति बन गई है. अगर हार का अंतर अधिक होता तो शायद कार्यकर्ता निराश नहीं होता.

फातिमा ने मंडल अध्यक्ष को मारा धप्पड़

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा प्रत्याशी फातिमा रसूल ने मंडल अध्यक्ष रुकमणी को धप्पड़ मार दिया. बैठक महापौर आलोक शर्मा के निवास पर हुई थी. बैठक में भोपाल उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार बनाई गई फातिमा रसूल सिद्दकी और मंडल अध्यक्ष रुक्मिणी के बीच जमकर हाथापाई हो गई. फातिमा ने मंडल अध्यक्ष रूक्मिणी को थप्पड़ मारे और पति ने भी चाकू निकालकर सभी को डराया बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी.

फंड की चिंता सताने लगी रामलाल को

पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल फंड को लेकर भी चिंतित नजर आए. रामलाल ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर दिए कार्यक्रमों की जानकारी संगठन पदाधिकारियों को दी और कहा कि चुनाव के पहले कार्यक्रमों के जरिए जनता के बीच जाना है साथ ही जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी है. इन कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड की व्यवस्था जिला स्तर पर की जानी होगी. अब हम सरकार में नहीं है, इसलिए जिला स्तर पर पदाधिकारी फंड की व्यवस्था करें और कार्यक्रमों आयोजित कराएं.

Web Title: Madhya Pradesh: BJP defeat in assembly polls Shivraj singh chauhan workers disappointed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे