लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 प्रकोपः मप्र में 20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में 187 करोड़ की छूट

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 28, 2020 21:24 IST

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि मार्च का बिल 400 रुपए तक आने वाले घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र थे।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने करीब 20 लाख घरेलू उपभोक्ता को  तीन माह में  187 करोड़ रुपए की राहत दी है।अप्रैल, मई व जून के बिल में राहत प्रदान की गई है। प्रत्येक बिल में राहत का उल्लेख किया गया है।कंपनी में करीब 20 लाख उपभोक्ताओं को 187 करोड़ की कोविड राहत प्रदान की गई है।

इंदौर: कोविड-19 के प्रकोप से उत्पन्न आर्थिक परेशानियों के मद्देनजर पश्चिमी मध्यप्रदेश में करीब 20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में कुल 187 करोड़ रुपये की छूट दी गयी है।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने करीब 20 लाख घरेलू उपभोक्ता को  तीन माह में  187 करोड़ रुपए की राहत दी है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि मार्च का बिल 400 रुपए तक आने वाले घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र थे।

इसके अनुसार अप्रैल, मई व जून के बिल में राहत प्रदान की गई है। प्रत्येक बिल में राहत का उल्लेख किया गया है। इंदौर शहर में दो लाख से ज्यादा एवं जिले में सवा तीन लाख उपभोक्ता इस राहत के लिए पात्र रहे है, जबकि कंपनी में करीब 20 लाख उपभोक्ताओं को 187 करोड़ की कोविड राहत प्रदान की गई है।

नरवाल ने बताया कि संबल योजना से संबद्ध ग्राहकों को 15 करोड़, 400 रुपए तक के बिल वालों को 100 का बिल देने पर 30 करोड़ की राहत मिली, इसी तरह 50 फीसदी बिल राशि वाले पात्र ग्राहकों को तीन माह को दौरान कुल 142 करोड़ की राहत प्रदान की गई।

हर माह 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को पहले 100 यूनिट तक बिजली मात्र 100 में एवं शेष 50 यूनिट बिजली प्रचलित दर से दी जा रही है। इस तरह के पात्र हर उपभोक्ता को अधिकतम 510 रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। जून में इस तरह की सब्सिडी पाने वालों की संख्या 29 लाख रही है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सूबे के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में कोविड-19 के शुरुआती मामले मार्च के अंत में मिले थे।

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 628 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 29,217 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 830 लोग की मौत हुई है। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से छतरपुर में तीन, इंदौर में दो और भोपाल, उज्जैन, रतलाम, टीकमगढ़ एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 306 मौतें इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 160, उज्जैन में 73, सागर में 32, जबलपुर में 26, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 170 नये मामले भोपाल में आए हैं। जबकि इंदौर में 73, ग्वालियर में 51, छतरपुर में 48, बड़वानी में 33, सीहोर में 25 और जबलपुर में 23 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 29,217 संक्रमितों में से अब तक 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,044 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 552 रोगियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,226 निषिद्ध क्षेत्र हैं। 

टॅग्स :मध्य प्रदेश में कोरोनाकोविड-19 इंडियाशिवराज सिंह चौहानभोपालइंदौरउज्जैन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत