मध्य प्रदेश में कोरोना केस 50 हजार के पार, जान गंवाने वालों की संख्या 1185, ठीक हुए मरीज 38527

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 21, 2020 09:14 PM2020-08-21T21:14:50+5:302020-08-21T21:15:21+5:30

प्रदेश में कोरोना से आज 14 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर1185 हो गई. आज राज्य में कोरोना से 987 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना सेअब तक ठीक होंने वालों की संख्या  38527 हो गई.

Madhya Pradesh bhopal Corona case crosses 50 thousand number people lost their lives 1185 | मध्य प्रदेश में कोरोना केस 50 हजार के पार, जान गंवाने वालों की संख्या 1185, ठीक हुए मरीज 38527

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज कोरोना के 227 नए प्रकरण सामने आए.

Highlightsराज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 140 नए प्रकरण सामने आए.राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर 8988 हो गई. आज आए नए प्रकरणों के साथ ही भोपाल में इस समय कोरोना के 1455 एक्टिव मामले हैं.राजधानी में आज कोरोना से 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 255 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गई है. मध्य प्रदेश में आज कोरोना के कुल 1147 मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 50640 हो गया. इस समय प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 10928 हैं.

प्रदेश में कोरोना से आज 14 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर1185 हो गई. आज राज्य में कोरोना से 987 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना सेअब तक ठीक होने वालों की संख्या 38527 हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 140 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना पाजिटिव की संंख्या  बढ़कर 8988 हो गई. आज आए नए प्रकरणों के साथ ही भोपाल में इस समय कोरोना के 1455 एक्टिव मामले हैं.

राजधानी में आज कोरोना से 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 255 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राजधानी में आज कोरोना से मुक्त होकर 120 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए. इसके साथ ही भोपाल में 7278 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज कोरोना के 227 नए प्रकरण सामने आए. इसके साथ ही इंदौर  में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संंख्या  बढ़कर 10786 हो गई. वैसे इस समय इंदौर में  कोरोना के 3059 एक्टिव प्रकरण हैं.

इंदौर  में कोरोना से आज 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई. इनको  मिलाकर इंदौर  में अब तक कोरोना से 353 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में आज 234 लोग कोरोना से ठीक होकर घरों के लिए रवाना  हो गए. इस तरह इंदौर में अब  तक 7374 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.    

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Corona case crosses 50 thousand number people lost their lives 1185

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे