इंदौरः भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री विक्रम वर्मा को महाजन अस्पताल में भर्ती के बाद एक बार फिर किया इंदौर रेफर किया गया है। कल रात ही मेदांता इंदौर से डिस्चार्ज होकर लौटे थे।
ज्ञात रहे वर्मा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इंदौर के मेंदाता अस्पताल में इलाज करवाने के बाद कल ही धार लोटे थे,आज फिर ऑक्सीजन एवं ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी के बाद आज पुनः इंदौर मेदांता हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
इंदौर में कोरोना संक्रमण के हालात पुनः दिन प्रतिदिन बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। दो दिन पहले 136 व कल 129 के बाद लगातार तीसरे दिन आज शुक्रवार को 145 पॉजिटिव इंदौर में मिले है. इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव इंदौर में 5906 हो गए हैं।
चार नई मौत के बाद कुल मृतक संख्या 288 हो गई है जबकि आज 36 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए। 17 जुलाई को 2575 सेम्पल की जांच में 145 पॉजिटिव मिले जबकि 2394 निगेटिव मिले। इसी तरह 4 और मौतों के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। चारों मौत अप्रैल में होना बताई गई जिन्हें अब गिनती में शामिल किया गया। अभी तक कुल एक लाख 16 हजार 509 की जांच की जा चुकी है। कुल 4175 ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है।