मध्य प्रदेश : सेना ने 48 घंटे में भोपाल में तैयार किया कोविड देखभाल केन्द्र

By भाषा | Updated: April 26, 2021 20:31 IST2021-04-26T20:31:39+5:302021-04-26T20:31:39+5:30

Madhya Pradesh: Army set up Kovid care center in Bhopal in 48 hours | मध्य प्रदेश : सेना ने 48 घंटे में भोपाल में तैयार किया कोविड देखभाल केन्द्र

मध्य प्रदेश : सेना ने 48 घंटे में भोपाल में तैयार किया कोविड देखभाल केन्द्र

भोपाल, 26 अप्रैल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ स्थित थ्री-ईएमई सेंटर में सेना के जवानों ने 48 घंटों में 150 बिस्तर वाला कोविड देखभाल केन्द्र तैयार कर दिया।

यह जानकारी मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को इस कोविड देखभाल केन्द्र के निरीक्षण करने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि इन 150 बिस्तर में से 40 महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये हैं।

सारंग ने कहा है कि कोविड-19 महामारी में सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में जिस प्रकार पूरे देश की रक्षा करने में सेना मुस्तैदी से लगी रहती है, उसी प्रकार इस संकट के दौर में उसने 150 बिस्तरीय कोविड देखभाल केन्द्र शुरू कर सहयोग प्रदान किया है।

उन्होंने कहा,‘‘यह केन्द्र भोपाल में सेवा और सुविधा देगा। इसके लिये राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। जल्द ही यहाँ 10 लीटर वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इस सेंटर को चिकित्सकीय सहयोग के लिये सिविल अस्पताल, बैरागढ़ से लिंक किया गया है।’’

सारंग ने बताया कि भोपाल की तरह ही जबलपुर में भी सेना की मदद से कोविड केयर सेंटर खोला जायेगा।

इसी बीच, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस कोविड देखभाल केन्द्र में मरीज के मनोरंजन, भोजन, योग आदि की व्यवस्था भी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Army set up Kovid care center in Bhopal in 48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे