मध्य प्रदेश : शिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावितों को बचाने के लिए लगाए गए सेना के हेलीकॉप्टर
By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:36 IST2021-08-02T21:36:17+5:302021-08-02T21:36:17+5:30

मध्य प्रदेश : शिवपुरी जिले में बाढ़ प्रभावितों को बचाने के लिए लगाए गए सेना के हेलीकॉप्टर
भोपाल/शिवपुरी, दो अगस्त पिछले 24 घण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के तीन गांवों में कई लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं जिन्हें बचाने के लिए सोमवार शाम को सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए।
शिवपुरी जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने ‘भाषा’ को फोन पर बताया कि जिले में सेना के चार हेलीकॉप्टर पहुंच गए हैं और बाढ़ के पानी से घिरे तीन गांवों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम जारी है।
उन्होंने कहा कि गांवों के बाढ़ की चपेट में आने की जानकारी लगते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और लोगों को नाव की मदद से भी वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। लोगों से हिम्मत रखने और किसी ऊंचे स्थान पर बैठकर राहत पहुंचने का इंतजार करने को कहा गया है।
प्रदेश के अधिकांश भागों विशेषकर शिवपुरी एवं श्योपुर में आज भी मूसलाधार बारिश जारी रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 25 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है जिसके चलते रेड अलर्ट एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, श्योपुर जिले के विजयपुर बस अड्डे के पास एक विवाह मंडप में सोमवार सुबह बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां फंसे करीब 60 लोगों को पुलिस और प्रशासन की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
हालांकि, प्रदेश में बाढ़ से सोमवार को किसी व्यक्ति की जान जाने की खबर नहीं है।
इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेने के बाद कहा, ‘‘शिवपुरी जिले में पार्वती नदी में उफान की वजह से आई बाढ़ से तीन गाँवों में फँसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के लिए आज शाम तक दो हेलीकॉप्टर पहुँच जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस संबंध में बात हो चुकी है। सेना और वायुसेना के अधिकारी निरंतर सम्पर्क में हैं।’’
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम राहत और बचाव कार्य में सक्रिय हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुँच रही हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के छह गांव कुपवाड़ा, हर्रई, अकुरनी, बरखेड़ी, चिलपई और रायपुर पार्वती नदी में उफान की वजह से आई बाढ़ के पानी में घिरे हैं। इनमें से कुपवाड़ा, हर्रई और अकुरनी गाँव से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है, जबकि बरखेड़ी, चिलपई और रायपुर में ग्रामीण बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।
चौहान ने प्रदेश के अन्य भागों में हो रही वर्षा और बांधों की स्थिति की जानकारी भी ली।
इस बीच, शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि शिवपुरी-श्योपुर मार्ग पर कूनो नदी में उफान के कारण सड़क मार्ग पर आवागमन प्रभावित होने से राहत दल को प्रभावित क्षेत्रों में भेजने में परेशानी आ रही है।
उन्होंने कहा कि फिर भी जहां तक प्रशासन की पहुंच बन रही है, वहां तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
चंदेल ने कहा कि कुछ गांवों में हेलीकॉप्टर से भी बचाव अभियान के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से शिवपुरी जिले में श्योपुर जिले से भी ज्यादा खराब हालात बन गए हैं। बैराड़ के के अंतर्गत आने वाले चार गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। बचाव के लिए टीम लगी हुई हैं।
चंदेल ने बताया कि शिवपुरी में जारी भारी बारिश के कारण जिले से निकलने वाली कूनो एवं सिंध सहित अन्य नदियां उफान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।