लेखिका माधुरी विजय ने कश्मीर पर लिखे अपने पहले उपन्यास के लिए जीता प्रतिष्ठित 'क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड'

By भाषा | Published: January 15, 2020 05:25 PM2020-01-15T17:25:12+5:302020-01-15T17:25:12+5:30

पिछले साल नवंबर में 32 वर्षीय लेखिका ने भारत का प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ जीता था। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 25 लाख रुपये नकद मिले थे।

Madhuri Vijay bags Crossword Book Award for novel on Kashmir | लेखिका माधुरी विजय ने कश्मीर पर लिखे अपने पहले उपन्यास के लिए जीता प्रतिष्ठित 'क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड'

File Photo

Highlightsलेखिका माधुरी विजय ने कश्मीर पर लिखे अपने पहले उपन्यास के लिए प्रतिष्ठित ‘क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड’ जीता है।इसके साथ ही वह इस पुरस्कार को पाने वाले प्रतिष्ठित भारतीय लेखकों सलमान रुश्दी, विक्रम सेठ और किरण देसाई की जमात में शामिल हो गई हैं।

लेखिका माधुरी विजय ने कश्मीर पर लिखे अपने पहले उपन्यास के लिए प्रतिष्ठित ‘क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड’ जीता है और इसके साथ ही वह इस पुरस्कार को पाने वाले प्रतिष्ठित भारतीय लेखकों सलमान रुश्दी, विक्रम सेठ और किरण देसाई की जमात में शामिल हो गई हैं।

निर्णायक मंडल श्रेणी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ऐसा तीसरा प्रमुख साहित्यिक पुरस्कार है जिसे बेंगलुरु में जन्मी अमेरिका में रह रहीं लेखिका ने पिछले साल आई अपनी किताब ‘द फार फील्ड’ के लिए जीता है।

पिछले साल नवंबर में 32 वर्षीय लेखिका ने भारत का प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ जीता था। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 25 लाख रुपये नकद मिले थे। इसके अलावा उन्हें ‘टाटा लिटरेचर लाइव फर्स्ट बुक’ पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

विजय ने को बताया, ‘‘मैं आपको बता नहीं सकती कि इस शानदार पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल की मैं कितनी आभारी हूं। यह मेरे लिए बेहद खास और व्यक्तिगत महत्व रखता है क्योंकि बेंगलुरु में क्रॉसवर्ड बुक स्टोर ने मुझे मेरे पसंदीदा लेखकों अनिता देसाई, विक्रम चंद्रा और पेरुमल मुरुगन से परिचित कराया था।’’

अमेरिकी साहित्य पुरस्कार ‘पुशकार्ट प्राइज’ से सम्मानित लेखिका ने कहा कि जब भी वह बेंगलुरु में अपने माता-पिता से मिलने जाती हैं तो वह बुक स्टोर पर जरूर जाती हैं और वहां से हमेशा लेखन के संबंध नये दृढ़संकल्प के साथ लौटती हैं। विजय ने हालांकि इसके बाद से कुछ नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन इन स्टोर में वह अपना नाम भी देखेंगी। 

Web Title: Madhuri Vijay bags Crossword Book Award for novel on Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे