तमिलनाडु में सुचारू रूप से मदान जारी, एक बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान
By भाषा | Updated: April 6, 2021 16:54 IST2021-04-06T16:54:28+5:302021-04-06T16:54:28+5:30

तमिलनाडु में सुचारू रूप से मदान जारी, एक बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान
चेन्नई, छह अप्रैल तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा व्के बीच शांतिपूर्ण ढंग यये मतदान जारी है और दोपहर एक बजे तक प्रदेश में लगभग 40 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । राज्य में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं मतदान किया जिसमें अन्नाद्रमुक के के पलानीस्वामी, ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने संवादाददाताओं को बताया, ‘‘विधानसभा चुनाव के लिये राज्य में दोपहर एक बजे तक 39.61 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । सबसे अधिक मतदान विरूद्धनगर जिले में जबकि सबसे कम मतदान तिरूनेलवेली जिले में हुआ है ।’’
उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में क्रमश: 41.79 फीसदी एवं 32.29 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
उन्हेांने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी कानून व्यवस्था की किसी बड़ी घटना की खबर नहीं है और मतदान सुचारू रूप से जारी है।
विरूद्धनगर में एक मतदान केंद्र पर कोई भी बटन दबाने पर एक खास चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता जिस चुनाव चिन्ह का चयन करते हैं वही दर्ज होता है और वीवीपैट मशीन से उसी चिन्ह की पर्ची निकलती है।
चुनाव ड्यूटी के दौरान एक दो कर्मचारियों की मृत्यु के दावों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।
उन ईवीएम के बारे में पूछे जाने पर जिनमें कुछ समस्या हुयी, अधिकारी ने बताया कि ऐसे ईवीएम की संख्या बहुत कम है और उन सबको ठीक कर दिया गया है और इस कारण से कहीं भी मतदान नहीं रूका है ।
शुरूआती दौर में मतदान करने वाले प्रमुख हस्तियों में अभिनेता रजनीकांत, कमल हासन एवं विजय आदि शामिल हैं ।
प्रसिद्ध अभिनेता विजय साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस पर सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगायी जाने लगी कि ईंधन की बढती कीमतों के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए वह साइिकल से मतदान केंद्र पर पहुंचे लेकिन उनके प्रचार अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र पर कार पार्किंग की समस्या के कारण ऐसा किया गया क्योंकि मतदान केंद्र एक कम चौड़ी सड़क पर स्थित है।
साहू ने कहा कि निष्पक्ष एवं सुचारू मतदान जारी है और पर्यवेक्षक एवं क्षेत्रीय दल मतदान की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और यदि कोई ‘समस्या’ होगी तो वे तत्काल कार्रवाई करेंगे।
आज सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही लोगों को मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े देखा गया।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ राज्य में मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों को अंतिम घंटों में मतदान करने की अनुमति दी गयी है। उन्होंने बताया कि उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रदेश में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान होगा।
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अपने पोते के साथ सेलम जिले में स्थित अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की ।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह सभी लोगों से अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वाह करने का आग्रह करते हैं।
द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने यहां अपने पिता और पार्टी के बड़े नेता रहे एम करूणानिधि एवं पार्टी के संस्थापक सी एन अन्नादुरई को श्रद्धांजलि देने के बाद मतदान किया।
मक्कल नीधि मैयम के अध्यक्ष कमल हासन ने भी कोयंबटूर में मतदान किया। वह पहली बार विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमा रहे हैं।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, डीएमडीके नेता पी विजयकांत, नाम तमिलार काची नेता सीमान, पीएमके सांसद ए रामदास सहित अन्य नेताओं ने मतदान किया ।
प्रदेश में 88,937 मतदान केंद्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।