जब उपराष्ट्रपति नायडू ने स्वास्थ्य मंत्री से ई-सिगरेट के बारे में पूछा, तो ऐसा हुआ राज्यसभा का माहौल

By IANS | Published: December 19, 2017 08:49 PM2017-12-19T20:49:12+5:302017-12-19T20:50:32+5:30

राज्यसभा में सभापति एम. वेकैंया नायडू ने स्वास्थ्य मंत्री से ई-सिगरेट के बारे में पूछा, जिससे पूरा वातावरण हंसी से गूंज उठा।

m venkaiah naidu asked for e cigarette to health minister jp nadda | जब उपराष्ट्रपति नायडू ने स्वास्थ्य मंत्री से ई-सिगरेट के बारे में पूछा, तो ऐसा हुआ राज्यसभा का माहौल

एम. वेकैंया नायडू

राज्यसभा में मंगलवार को सभापति एम. वेकैंया नायडू ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से ई-सिगरेट के बारे में पूछा, जिससे पूरा वातावरण हंसी से गूंज उठा। राज्यसभा के सभापति नायडू ने यह सवाल एक सदस्य द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से ई-सिगरेट के स्वास्थ्य संबंधी जोखिम के बारे में पूछे जाने के बाद प्रश्न काल के दौरान किया। नायडू ने इसे उत्सुकता पूर्वक पूछा, जिससे सांसद व मीडिया के लोग हंस पड़े। 

उन्होंने कहा कि पूरक प्रश्न खत्म हो गए हैं, लेकिन मैं मंत्री से सदस्यों व देश के सामान्य ज्ञान के लिए पूछना चाहता हूं कि ई-सिगरेट क्या है। मंत्री नड्डा ने बताया कि ई-सिगरेट एक तरह का उपकरण है, जिसमें निकोटिन कैप्सूल को डालकर गर्म करने पर निकोटिन की वाष्प पैदा होती है। धूम्रपान करने वाले इसकी भाप को लेते हैं।

मंत्री नड्डा ने कहा कि इसमें तंबाकू नहीं होता, लेकिन निकोटिन होता है। धूम्रपान करने वाला व्यक्ति इसकी वाष्प को लेता है। इससे पहले एक प्रश्न के जवाब में नड्डा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य सरकारों को इलेक्ट्रॉनिक धूम्रपान को लेकर कोई सलाह नहीं जारी की है।

उन्होंने कहा कि हमने मामले के कई पहलुओं के अध्ययन के लिए तीन उपसमूह बनाए हैं। उपसमूह ने अपनी रपट जमा कर दी है और मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। कई देशों में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है और हम इसके कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं।

Web Title: m venkaiah naidu asked for e cigarette to health minister jp nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे