Coronavirus Outbreak: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के मसीहा बने लखनऊ मेट्रो के कर्मचारी, बंद में बना रहे खाना

By भाषा | Published: April 2, 2020 08:15 PM2020-04-02T20:15:16+5:302020-04-02T20:15:16+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन की वजह से जहां सभी काम ठप पड़े हैं तो वहीं लखनऊ मेट्रो के कर्मचारी नगर निगम के साथ मिलकर अपने किचन में जरूरतमंदों के लिये खाना बना रहे हैं।

Lucknow Metro employees are cooking for the needy during the coronavirus lockdown | Coronavirus Outbreak: लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के मसीहा बने लखनऊ मेट्रो के कर्मचारी, बंद में बना रहे खाना

खाना बनाने का काम किचन के कर्मचारी कर रहे है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से बंद है लखनऊ मेट्रो।नगर निगम को लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों ने अपने किचन में खाना बनाकर भेजा है, ताकि जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा सके।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रतिदिन करीब 70 हजार लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाली लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवा तो फिलहाल बंद है, लेकिन मेट्रो डिपो की कैंटीन सामुदायिक रसोई के रूप में काम कर रही है और जरूरतमंद लोगों के लिये रोजाना एक हजार पैकेट भोजन तैयार कर रही है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने गुरुवार को कहा,'बंद के दौरान अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह मेट्रो सेवा भी बंद है। इस समय अनेक मजदूर ऐसे है जो अलग अलग शहरों के है लेकिन लखनऊ में फंस गये है। ऐसे में लखनऊ मेट्रो नगर निगम के साथ मिलकर अपने किचन के कर्मचारियों से खाना बनवाकर नगर निगम को भेज रहा है ताकि जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा सकें।' 

खाना बनाने का काम किचन के कर्मचारी कर रहे है। उन्होंने बताया कि यह खाना मेट्रो की डिपो कैंटीन में बहुत ही साफ सुथरे वातावरण में बनाया जाता है और फिर उसे पैक करके नगर निगम की मदद से शहर के विभिन्न रैन बसेरों और अन्य स्थानों पर जहां लोगों के रुकने की व्यवस्था की गयी वहां वितरित किया जाता है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि पहले दिन नगर निगम ने उन्हें पांच सौ पैकेट खाना बनाने को कहा था बाद में 750 पैकेट और आज करीब 1000 पैकेट खाना बनाने को कहा गया है। इसके लिये राशन और अन्य सामग्री नगर निगम उपलब्ध कराता है। 

उन्होंने कहा,'वैसे तो बंद के कारण मेट्रो बंद है लेकिन फिर भी हमारा स्टाफ एक खाली ट्रेन सुबह और एक शाम को चलाता है ताकि हमारी व्यवस्था बिल्कुल ही ठप्प न हो जाए और जैसे ही हमें ट्रेन चलाने का आदेश हो वैसे ही तुरंत हम मेट्रो चलाकर यात्रियों की सेवा कर सकें ।'

केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो में करीब 850 कर्मचारी काम करते है लेकिन आजकल केवल जरूरी स्टाफ को ही बुलाया जा रहा है ।बंद के दौरान किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटा गया और 31 मार्च को सभी कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में पहुंच गया है।

Web Title: Lucknow Metro employees are cooking for the needy during the coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे