Lucknow JPNIC Controversy: जेपीएनआईसी की सुरक्षा?, अखिलेश यादव और योगी सरकार में ठनी, लखनऊ में हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 11, 2024 11:44 IST2024-10-11T11:32:47+5:302024-10-11T11:44:58+5:30
Lucknow JPNIC Controversy: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है।

photo-ani
Lucknow JPNIC Controversy: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को लेकर सुबह से हंगामा हो रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस बल और बैरिकेडिंग की मौजूदगी के बीच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पर इकट्ठा होने लगे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा किए। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दिया था। जेपीएनआईसी पर यादव के दौरे से पहले केंद्र को सील कर दिया गया है।
#WATCH | Delhi | On Jai Prakash Narayan Centre in Lucknow sealed, police deployed ahead of party chief Akhilesh Yadav's visit, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "Last year also they had stopped Akhilesh ji. At the time, he had to go over the gate to garland Jai Prakash… pic.twitter.com/jGoYMyGx1C
— ANI (@ANI) October 11, 2024
#WATCH | Lucknow, UP: | Jai Prakash Narayan International Centre (JPNIC) sealed, barricaded & Police force deployed outside the SP office and the party's chief Akhilesh Yadav's residence ahead of his scheduled visit.
UP Minister Jaiveer Singh says, "... Akhilesh Yadav must have… pic.twitter.com/bVXnAhkA9f— ANI (@ANI) October 11, 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है। इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं।
#WATCH लखनऊ: जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे से पहले केंद्र को सील कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "...जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता… pic.twitter.com/v3Se3sHETH
पिछली बार भी उन्हें(अखिलेश यादव) रोका गया था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां गए और माल्यार्पण किया फिर चले आए। मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान(JPNIC) में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करके उन्हें(अखिलेश यादव) जाने से रोका जा रहा है।
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता जूही सिंह ने कहा, "...ये सरकार लोकतंत्र से डरती है, आवाजों से डरती है। केवल माल्यार्पण का कार्यक्रम था लेकिन हमें क्यों रोका गया है? क्या ये लोग JPNIC को बेचना चाहते हैं? अखिलेश यादव से डर गए हैं? हमारा संगठन यहां है... हम कोशिश करेंगे कि… https://t.co/MS1V8tKNU7pic.twitter.com/stuvTxJRlo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
समाजवादी पार्टी नेता जूही सिंह ने कहा कि ये सरकार लोकतंत्र से डरती है, आवाजों से डरती है। केवल माल्यार्पण का कार्यक्रम था लेकिन हमें क्यों रोका गया है? क्या ये लोग JPNIC को बेचना चाहते हैं? अखिलेश यादव से डर गए हैं? हमारा संगठन यहां है... हम कोशिश करेंगे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ माल्यार्पण कर सकें।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) को सील करने और पुलिस बल तैनात करने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "जहां किसी महापुरुषों की प्रतिमा लगी हो तो हर किसी नागरिक को… pic.twitter.com/Q1iwcybBoC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
#WATCH दिल्ली: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "किसी भी जगह… pic.twitter.com/Jfe5OTdBRr— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों में बांधकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई… pic.twitter.com/LCLzBPEV1t
समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) के द्वार कथित तौर पर टिन की चादरों से ढक दिए, ताकि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को वहां आने से रोका जा सके। शुक्रवार यानी 12 अक्टूबर को समाजवादी नेता की जयंती है।
पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था। सपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कुछ श्रमिक जेपीएनआईसी के मुख्य द्वार के सामने टिन की चादरें लगाते नजर आ रहे हैं और पार्टी ने इस कदम की निंदा की।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पार्टी ने कहा, ‘‘निकम्मी भारतीय जनता पार्टी सरकार, लोकतंत्र पर निरंतर प्रहार कर रही है।’’ पार्टी ने अवरोधक लगाने को भाजपा की ‘‘गंदी राजनीति’’ का नमूना बताया। सपा ने कहा, ‘‘इस जनविरोधी सरकार ने लखनऊ में बने जेपीएनआईसी जैसे विकास कार्य को बर्बाद करके महापुरुषों का अपमान किया है। समाजवादी इन तानाशाहों के आगे झुकेंगे नहीं।’’
अखिलेश यादव ने भी ‘एक्स’ पर यही वीडियो साझा कर कहा, ‘‘किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं।’’ जेपीएनआईसी का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किया था। हालांकि, 2017 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद इमारत का काम बंद हो गया। इस केंद्र में जयप्रकाश नारायण व्याख्या केंद्र (संग्रहालय) के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं।