लखनऊ की इस लड़की के ट्वीट से मचा ‘भूचाल’,कहा-मुस्लिम नहीं हिंदू प्रतिनिधि भेजें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 19, 2018 10:09 AM2018-06-19T10:09:57+5:302018-06-19T10:09:57+5:30

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की ने ट्वीट करके विवादों को जन्म दे दिया है।

Lucknow girl’s bigotry sparks online war | लखनऊ की इस लड़की के ट्वीट से मचा ‘भूचाल’,कहा-मुस्लिम नहीं हिंदू प्रतिनिधि भेजें

लखनऊ की इस लड़की के ट्वीट से मचा ‘भूचाल’,कहा-मुस्लिम नहीं हिंदू प्रतिनिधि भेजें

ई दिल्ली, 19 जून:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़की ने ट्वीट करके विवादों को जन्म दे दिया है। यहां की एक लड़की ने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर बड़े विवाद को जन्म दे दिया। खबर के मुताबिक यहां कि पूजा नाम एक लड़की ने सोमवार को एयरटेल के तकनीकी प्रतिनिधि की सेवा इसलिए लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उसको देने वाला मुसलमान था।

दरअसल पूजा के घर पर एयरटेल डिजिटल टीवी का कनेक्शन है और उसने नेटवर्क में कुछ समस्या के चलते एयरटेल में शिकायत की। जिसके बाद  एयरटेल की टीम की ओर से सोमवार दोपहर शोएब नाम का एक कर्मचारी को पूजा के घर जाने को कहा गया। इस पर पूजा ने ट्वीट किया, 'प्यारे शोएब, क्योंकि तुम एक मुस्लिम हो और मुझे मुस्लिमों के कामकाज की नैतिकता पर विश्वास नहीं है एयरटेल आपसे प्रार्थना है कि किसी हिंदू प्रतिनिधि को भेजें।'



पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि डियर शोएब, क्योंकि आप एक मुस्लिम हो और मेरी आपकी कार्यशैली में कोई आस्था नहीं है इसलिए आपसे निवेदन है कि किसी हिंदू रिप्रजेंटेटिव को मुझे असिस्ट करने को कहें।

जिसके जवाब में एयरटेल ने पूजा से गगनजोत (सिख प्रतिनिधि) को भेजने को लेकर चर्चा की तो इस पर पूजा राजी हो गईं। हालांकि, पूजा के ट्वीट से घमासान शुरू हो गया। लोगों ने उसकी जमकर आलोचना की। कई लोगों ने कहा कि वे भी बीजेपी समर्थक हैं लेकिन कट्टरता को स्वीकार नहीं करते। पांच घंटे घमासान के बाद एयरटेल ने पूजा को वापस लिखा कि एयरटेल कस्टमर्स, कर्मचारियों और पार्टनर्स के बीच धर्म और जाति को लेकर अंतर नहीं करता है।



इतना ही नहीं एयरटेल ने लिखा, 'प्यारी पूजा, हम कस्टमर्स, कर्मचारियों और पार्टनर्स के साथ जाति या धर्म के आधार पर अंतर नहीं करते हैं। हम आपसे भी कहते हैं कि इस तरह की बहस न करें। अगर कोई ग्राहक सर्विस के लिए हमसे संपर्क करता है तो जो प्रतिनिधि तत्काल उपलब्ध होता है हम उसे ही भेजते हैं। आपने जो सवाल उठाया है उसका हम जल्द ही जवाब देंगे।

इसके जवाब में पूजा ने एक और ट्वीट किया और उसने लिखा कि 'मैंने मुस्लिम प्रतिनिधि से बदलकर हिंदू प्रतिनिध भेजने की एक साधारण प्रार्थना की थी क्योंकि मेरा पिछला अनुभव बहुत ही खराब रहा है और यह मेरा अधिकार भी है। मेरे सिर्फ प्रतिनिधि बदलने की बात कहने पर गालियां पड़ रही हैं। मैं अब जो फेस कर रही हैं वह कल्पना से परे हैं। जो मेरे साथ अब हो रहा है इससे यह साबित हो गया कि मैं पहले सही थी।इसके बाद मानों सोशल मीडिया पर जंग से छिड़ गई है। हिंदू मुस्लिम दो गुटों  का विवाद सामने आ गया । 

नवीन तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी हिंदू हूं। मुझे भविष्य में जब भी एयरटेल सर्विस के लिए प्रतिनिधि की जरूरत पड़े तो कृपया शोएब को ही भेजें। पूजा सिंह के केस को किसी मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास भेजें, उनके लिए प्रतिनिधि बदलने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें अपना दिमाग बदलने की जरूरत है।' इसके बाद एक के बाद एक दोनों धर्म के लोगों ने ट्वीट की बरसात कर दी है।

Web Title: Lucknow girl’s bigotry sparks online war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे