पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने दो स्वदेशी टीकों के उपयोग के लिए मंजूरी पर जतायी खुशी
By भाषा | Updated: January 3, 2021 18:43 IST2021-01-03T18:43:22+5:302021-01-03T18:43:22+5:30

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने दो स्वदेशी टीकों के उपयोग के लिए मंजूरी पर जतायी खुशी
पुडुचेरी, तीन जनवरी पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने आपातकालीन उपयोग के लिए दो स्वदेशी कोविड-19 टीकों को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जताई है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि इससे हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है, वे भारत में बनाए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि यह हमारे वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को भी दर्शाता है कि वे आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।