पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने स्कूली शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:10 IST2021-03-17T17:10:28+5:302021-03-17T17:10:28+5:30

Lt. Governor of Puducherry approved to pay salaries to school teachers | पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने स्कूली शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने को मंजूरी दी

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने स्कूली शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने को मंजूरी दी

पुडुचेरी, 17 मार्च पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदराजन ने केन्द्र शासित प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन भुगतान और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करने के एक प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्मचारियों को जनवरी 2020 से पेंशन तथा सेवानिवृत्ति लाभ नहीं मिले हैं। अब इस साल फरवरी तक की पेंशन के भुगतान के संबंध में खर्च को मंजूरी दे दी गई है।

उपराज्यपाल ने सहायता प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारियों और शिक्षकों को पिछले साल फरवरी के बाद से छह महीने तक के वेतन भुगतान को भी मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt. Governor of Puducherry approved to pay salaries to school teachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे