Chief of Defence Staff: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए सीडीएस, बिपिन रावत की जगह लेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 28, 2022 07:10 PM2022-09-28T19:10:19+5:302022-09-28T19:47:09+5:30

Chief of Defence Staff: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मौत के नौ महीने बाद सरकार ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को देश का शीर्ष सैन्य अधिकारी नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नामित किया।

Lt General Anil Chauhan (Retired) next Chief of Defence Staff (CDS) Govt of India appoints nine months after Bipin Rawat's death | Chief of Defence Staff: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए सीडीएस, बिपिन रावत की जगह लेंगे

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है।

Highlightsबिपिन रावत के निधन के नौ महीने बाद ये नियुक्त हुई है।जनरल बिपिन रावत के बाद पद संभालने वाले केवल दूसरे व्यक्ति हैं।राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।

नई दिल्लीः भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार, सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। बिपिन रावत के निधन के नौ महीने बाद ये नियुक्त हुई है।

वह जनरल बिपिन रावत के बाद पद संभालने वाले केवल दूसरे व्यक्ति हैं, जिनकी 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। 1961 में जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं।

लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) ने कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं और उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव है। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। मेजर जनरल के रूप में, अनिल चौहान ने उत्तरी कमान के महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली।

अनिल चौहान सितंबर 2019 में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनने के लिए गए। उन्होंने मई 2021 में सेवा से सेवानिवृत्त होने तक कार्यभार संभाला। उनकी शानदार सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

Web Title: Lt General Anil Chauhan (Retired) next Chief of Defence Staff (CDS) Govt of India appoints nine months after Bipin Rawat's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे