लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए बत्रा टॉप के ऊपर से गुजरे

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:54 IST2021-07-07T20:54:43+5:302021-07-07T20:54:43+5:30

Lt Gen YK Joshi passes over Batra Top to pay tribute to Captain Vikram Batra | लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए बत्रा टॉप के ऊपर से गुजरे

लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए बत्रा टॉप के ऊपर से गुजरे

जम्मू, सात जुलाई उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए सुखोई 30 एमकेआई से करगिल में बत्रा हिलटॉप के ऊपर से बुधवार को गुजरे।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कैप्टन बत्रा युवा और बहादुर अधिकारी थे जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान ‘प्वाइंट 5140’ को जीतने के बाद ‘यह दिल मांगे मोर’ के जरिए संदेश भेजा था जिसके बाद वह राष्ट्र के चहेते और वह भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए आदर्श बन गए थे। उन्होंने बताया कि सात जुलाई 1999 के प्वाइंट 4875 को फतह करने के बाद वह शहीद हो गए थे।

‘प्वाइंट 4875’ को बत्रा टॉप के नाम से भी जाना जाता है जो नियंत्रण रेखा से सटी एक पहाड़ी का शीर्ष है। इसका नाम परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बत्रा के नाम पर रखा गया है।

उत्तरी सेना कमान के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने कहा कि उनके 'बलिदान दिवस' के मौके उनके तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर और अब उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर इन कमांड लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी सुखोई -30 एमकेआई में बत्रा टॉप के ऊपर से गुजरे।

उन्होंने कहा, “यह भाव एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके अधिकारी के बीच स्थायी संबंध का प्रतीक है।” प्रवक्ता के मुताबिक, वीर चक्र से सम्मानित और कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने अपने शहीद अधिकारी को आसमान से श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि कैप्टन बत्रा वर्तमान पीढ़ी के अधिकारियों को प्रेरित करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Gen YK Joshi passes over Batra Top to pay tribute to Captain Vikram Batra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे