लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली

By भाषा | Published: October 22, 2021 02:50 PM2021-10-22T14:50:07+5:302021-10-22T14:50:07+5:30

Lt Gen Tarun Kumar Aich takes over command of Trishakti Corps | लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली

कोलकाता, 22 अक्टूबर लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने शुक्रवार को सुकना स्थित त्रिशक्ति कोर की कमान संभाली। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र आइच जून 1986 में सेना में शामिल हुए थे।

पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास सुकना स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण त्रिशक्ति कोर के अनुकरणीय समर्पण का जिक्र करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल आइच ने सैनिकों की निरंतर निस्वार्थ सेवा और अभियान के लिए सदा तैयार रहने की तत्परता की सराहना की।

अधिकारी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल आइच के पास हर तरह के इलाकों और क्षेत्रों में व्यापक अभियानगत अनुभव है, जिसमें उग्रवाद-रोधी, बर्फ से ढंके अत्यधिक ऊंचे इलाकों और रेगिस्तानी क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सेना के एक बटालियन की कमान भी संभाली थी और गुलमर्ग में ‘हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल’ के कमांडेंट भी रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Gen Tarun Kumar Aich takes over command of Trishakti Corps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे