'रामपुर की जंग' में अमर सिंह की एंट्री, वीडियो जारी कर दी आजम खान को धमकी, कहा- आ रहा हूं मैं...

By पल्लवी कुमारी | Published: April 19, 2019 04:19 PM2019-04-19T16:19:42+5:302019-04-19T16:19:42+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान बिना नाम लिए आजम खान ने  जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया। उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ कथित रूप से बेहद व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी किए जाने का एक वीडियो सामने आया था।

LS Polls 2019: Amar singh says I will be moving to Rampur Azam Khan will be like burning an effigy of ravan | 'रामपुर की जंग' में अमर सिंह की एंट्री, वीडियो जारी कर दी आजम खान को धमकी, कहा- आ रहा हूं मैं...

'रामपुर की जंग' में अमर सिंह की एंट्री, वीडियो जारी कर दी आजम खान को धमकी, कहा- आ रहा हूं मैं...

Highlightsरामपुर सीट से सपा प्रत्याशी हैं आजम खान।बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा हैं। जया प्रदा पहले सपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट इन दिनों विवाद में है। रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान के अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के साथ बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच इस पूरे सीन ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह ने एंट्री मारी है। 

लंबे वक्त से बीमार चल रहे अमर सिंह ने 18 अप्रैल की रात एक ट्वीट कर आजम खान को 'राक्षस' की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा है कि जया प्रदा का वो समर्थन करेंगे और रामपुर आकर वो आजम खान की खोज-खबर लेंगे। ट्वीट किए इस वीडियो में अमर सिंह ने आजम खान को मानसिक रूप से बीमार भी बताया है। अमर सिंह ने यह भी कहा, रामपुर में आजम खान को हराना रावण के पुतला दहन की तरह होगा। 

ट्वीट कर वीडियो में अमर सिंह ने कहा, '' कुछ लोग शारीरिक रूप से बीमार होते हैं और कुछ लोग मानसिक रूप। आजम खान मानसिक रूप से बीमार हैं और उनकी बीमारी ठीक करने मैं अब रामपुर जा रहा हूं और वहां तब तक रहूंगा जब तक कि औपचारिक चुनाव प्रचार खत्‍म नहीं हो जाता। आजम खान की हार रावण के पुतले के दहन की तरह होगा। रामपुर के हरेक नागरिक को इस राक्षस को करारा जवाब देना चाहिए।' 

यहां देखें अमर सिंह का पूरा वीडियो


क्या दिया था आजम खान ने बयान? 

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान बिना नाम लिए आजम खान ने  जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दिया। उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ कथित रूप से बेहद व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी किए जाने का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में आजम खान ने कहा था "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।"  

English summary :
Uttar Pradesh's Rampur Lok Sabha seat is in dispute this day. SP candidate from Rampur, Azam Khan is not taking the name of rhetoric with his rival BJP candidate Jaya Prada. Meanwhile, this entire scene has registered an earlier Samajwadi Party leader and Rajya Sabha MP Amar Singh.


Web Title: LS Polls 2019: Amar singh says I will be moving to Rampur Azam Khan will be like burning an effigy of ravan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Rampur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/rampur/