शाहजहांपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 20, 2021 01:22 IST2021-03-20T01:22:43+5:302021-03-20T01:22:43+5:30

शाहजहांपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या की
शाहजहांपुर (उप्र) 19 मार्च उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शादी तय हो जाने परेशान प्रेमिका ने प्रेमी के साथ कथित रूप से ट्रेन से कटकर शुक्रवार शाम को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक थाना रोजा अंतर्गत रहने वाली शालिनी (22) अपने मामा के यहां निगोही में रहती थी तथा वहीं के रहने वाले पवन कुमार (24) से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज दोनों निगोही कस्बे से शाहजहांपुर आए थे।
उन्होंने बताया कि शाहबाज नगर चौकी के अंतर्गत निजामपुर गोटिया के पास रेलवे लाइन पर दोनों ने बरेली की ओर से आ रही मालगाड़ी के आगे कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।
कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में युवती का कटा हुआ पैर फंस गया था जिसके चलते ट्रेन को रोजा रेलवे स्टेशन पर रोका गया और युवती का पैर इंजन से निकालने के बाद ट्रेन रवाना की गई।
प्रवीण कुमार ने परिजनों के हवाले से बताया कि शालिनी स्नातक की छात्रा थी और उसकी शादी तय हो गई थी।
उन्होंने बताया कि पांच मई को शालिनी की बारात आनी थी। परिजनों के अनुसार इसी से नाराज होकर प्रेमी-प्रेमिका ने शुक्रवार शाम को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।