"लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं महाराष्ट्र में", डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 4, 2023 08:14 AM2023-06-04T08:14:27+5:302023-06-04T08:29:23+5:30
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि लड़कियों के गुमशुदगी के ज्यादातर केस में लव जिहाद का एंगल सामने आ रहा है।

फाइल फोटो
मुंबई:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बेहद गंभीर मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि राज्य में "लव जिहाद" की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। डिप्टी सीएम फड़नवीस ने कहा कि बढ़ते हुए लव जिहाद का खुलासा लापता लड़कियों की गुमशुदगी की जांच से उजागर हो रहा है।
देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को मुंबई में सह्याद्री गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मासूम लड़कियों को अंतर-धार्मिक विवाह में फंसाने, उनसे शाी करने और उसके बाद में उनके शोषण के कई उदाहरण हम सभी के सामने आ चुके हैं। हम इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं और इसे रोकने के लिए हम सख्त से सख्त कदम उठाएंगे।"
"लव जिहाद" के जरिये लड़कियों और महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए कानून लाने की सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री ने कहा, "महाराष्ट्र उन कुछ राज्यों में से है, जो लापता लड़कियों के मामलों की पहचान करने में सक्षम हैं।"
उन्होंने कहा कि लापता लड़कियों की कई शिकायतों में पुलिस ने जांच की और पता चला है कि ज्यादार मामले "लव जिहाद' से जु़ड़े हैं।" फड़नवीस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के गुमशुदगी के मामलों को महाराष्ट्र पुलिस बेहद गंभीरता से लेती है और मामले की तह तक जाती है, तब पता चलता है कि लड़कियों के लापता होने के ज्यादातर मामले लव जिहाद से जुड़ते हैं।
फड़नवीस ने कहा, “ऐसे मामलों में अपराध की मंशा पता लगाने की दर 90 से 95 फीसदी तक है। इतनी कामयाबी के बाद भी मैं मानता हूं कि मासूम लड़कियों के ऐसे शोषण को रोकने के लिए हमें और भी अधिक प्रयास करने होंगे।”
महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने "लव जिहाद" के खिलाफ कानून को और सख्त किये जाने के मसले पर कहा, "केवल महाराष्ट्र ही नहीं कई राज्य इस पर काम कर रहे हैं। हम सभी पहलुओं का अध्ययन करेंगे और यह भी देखेंगे कि अन्य राज्य इस टिल मामले को कैसे देख रहे हैं और उनके खिलाफ रणनीति बना रहे हैं।"