Love In Lockdown: कोरोना महामारी की वजह से राशन-सब्जी ही नहीं कंडोम की भी बढ़ी खपत 

By अनुराग आनंद | Published: March 27, 2020 04:19 PM2020-03-27T16:19:25+5:302020-03-27T16:19:25+5:30

लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद रहने की वजह से बढ़ी हुई इंटीमेसी के साथ, कई फार्मेसी कंपनियों और साथ ही ई-कॉमर्स साइटों ने कहा है कि इन दिनों कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई हैं।

Love In Lockdown: Not only ration-vegetable but also condom consumption increased due to corona epidemic | Love In Lockdown: कोरोना महामारी की वजह से राशन-सब्जी ही नहीं कंडोम की भी बढ़ी खपत 

लॉकडाउन में कंडोम की भी बढ़ी खपत 

Highlightsदक्षिणी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में लॉयल फार्मेसी के शाह नवाज ने कहा कि मास्क का हमारा स्टॉक खत्म हो गया है।गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) के सलाहकार मनोचिकित्सक राजीव मेहता ने कहा, "युद्ध और महामारियों के समय में, अंतरंगता यौन साथियों के बीच बढ़ जाती है।"

नई दिल्ली:कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में जब प्राइवेट व सरकारी दफ्तार बंद है। जब लोगों के सभी बिजनेस बंद हैं।

ऐसे समय में देश में सिर्फ सब्जी व राशन की मांग ही नहीं बढ़ी है बल्कि लॉकडाउन की वजह से कंडोम की भी मांग बढ़ी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश में कंडोम का सेल बढ़ गया है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट मुताबिक, इस लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद रहने की वजह से बढ़ी हुई इंटीमेसी के साथ, कई फार्मेसी कंपनियों और साथ ही ई-कॉमर्स साइटों ने कहा है कि इन दिनों कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई हैं। 

आपको बता दें कि रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कई शादीशुदा जोड़े और प्रेमी-प्रेमिकाएं जो साथ में हैं। लॉकडाउन हो गए हैं। वो या तो मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीद रहे हैं। या फिर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से मंगा रहे हैं।

दरअसल, इन दिनों सभी जगह पर मनोरंजन के सभी साधन बंद है, जैसे सिनेमा हॉल बंद, बाजार बंद, मॉल बंद ऐसे में वह कहीं जा नहीं सकते।  ऐसे में घरों में बंद इन लोगों के बीच बढ़ी हुई इंटीमेसी के लिए कंडोम की जरूरत होती है। 

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि दक्षिणी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में लॉयल फार्मेसी के शाह नवाज ने कहा कि मास्क का हमारा स्टॉक खत्म हो गया है। बहुत से लोग क्लोरोक्विन और विटामिन सी की मांग कर रहे हैं और कंडोम की बिक्री भी बढ़ गई है।

वहीं, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) के सलाहकार मनोचिकित्सक राजीव मेहता ने कहा, "युद्ध और महामारियों के समय में, अंतरंगता यौन साथियों के बीच बढ़ जाती है।"

बता दें कि देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलों की संख्या 724 हो गई है। कुल संक्रमित लोगों में 677 भारतीय नागरिक और 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित 67 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने मंगलवार रात से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 24,084 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 532,150 हो चुकी है।

मंगलवार रात 12 बजे से सभी घरेलू उड़ानों पर रोक लगाई जा चुकी है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति वाजिब कारण के बिना सड़कों पर टहलता पाया गया तो उसे जेल भेजा जा सकता है।
 

Web Title: Love In Lockdown: Not only ration-vegetable but also condom consumption increased due to corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे