दरभंगा में वारदात, दिनदहाडे़ 10 करोड़ का सोना लूटने का बाद 25 से 30 राउंड फायरिंग करते भागे, बीजेपी विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: December 9, 2020 14:38 IST2020-12-09T14:36:57+5:302020-12-09T14:38:05+5:30

बिहार के दरभंगा जिले में बड़ा बाजार में हादसा हो गया. बेखौफ छह अपराधियों ने सुबह करीब 10.30 बजे करोड़ों रुपये का सोना लूटकर भाग गए. उधर पटना में सीएम नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे.

looted 10 crore priced jewelery shop fires 25-30 round bullets darbhanga crime bihar cm nitish kumar | दरभंगा में वारदात, दिनदहाडे़ 10 करोड़ का सोना लूटने का बाद 25 से 30 राउंड फायरिंग करते भागे, बीजेपी विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

अपराधी दिनदहाडे़ लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे.

Highlightsघटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.घटनास्थल एसएसपी बाबूराम, नगर एसपी, एसडीपीओ आदि जांच कर रहे हैं.

पटनाः बिहार के दरभंगा जिले में बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से आज सुबह करीब 10.30 बजे छह हथियारबंद अपराधी करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूटकर भागने में सफल रहे.

वह भी घटना तब घटी है, जब नीतीश कुमारबिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे. नीतीश कुमार कानून-व्यवस्था पर अधिकारियों को नसीहत की घुट्टी पिला रहे थे तो दूसरी तरफ अपराधी दिनदहाडे़ लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे.

अपराधियों ने करोड़ों का सोना लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए और पुलिस हाथ मलते रह गई. ऐसे में कहा जाने लगा है कि बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. तभी तो अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है. 

अपराधी सड़क पर फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी सड़क पर फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों में 25 से 30 राउंड फायरिंग की है. घटना भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हुई है.

घटना दरभंगा के बड़ा बाजार के लाठ मार्केट में अलंकार ज्‍वेलर्स में हुई है. लूट के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तीन सौ मीटर दूर टावर चौक पर पुलिस रहती है, लेकिन उसके पहुंचने में आधा घंटा लगा.

पुलिस को अपराधियों को पकड़ कर बड़ा संदेश देना चाहिए. वहीं, दुकान के मालिक संतोष लाठ ने कहा कि लूट का आकलन किया जा रहा है. घटना की जानकारी पाकर एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी अशोक प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका आकलन किया जा रहा है

एसएसपी ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका आकलन किया जा रहा है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी को खंगाल रही है।. मौके पर मौजूद नगर विधायक ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय कम हो गया है.

बताया जा रहा है कि आज सुबह दगरू सेठ ज्वेलर्स की इकाई अलंकार ज्वेलर्स पर पवन कुमार लाठ रोज की तरह दुकान खोल सुबह की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच करीब आठ नकाबपोश अपराधी आए और उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. दुकान में बैठे सभी लोगों को तमंचे की नोक पर रखते हुए तिजोरी खुलवाई. फिर, उसमें रखे सभी आभूषण समेटे और बाहर निकल गए.

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और दहशत फैलाते हुए आराम से पैदल ही भागे. आगे कुछ दूर गांधी चौक पर खड़ी अपनी बाइक पर सवार होकर वे भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने पुलिस की चार टीमों को शहर के विभिन्न हिस्सों में दौड़ाया है.

पुलिस को मौके से मिले खाली कारतूस के अलावा अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ

हालांकि, पुलिस को मौके से मिले खाली कारतूस के अलावा अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है. इस घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश पनप रहा है. वहीं जिले के एसपी बाबू राम ने कहा कि ये प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है. 

इस बीच दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी ने ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिया है. विधायक संजय सरवागी ने कहा कि दरभंगा शहर के बड़ा बाजार में एक बहुत बडे़ स्वर्ण व्यवसायी के यहां अपराधियों ने करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की इस घटना के बाद विधायक संजय सरावगी ने प्रशासन को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई लूट के बाद प्रशासन को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है.

विधायक ने कहा कि जिस जगह लूट हुई है, वहां से पास में ही थाना और चौकी है और घटना के तकरीबन 25 मिनट बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. विधायक ने कहा अपने प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान लगाया है. उन्होंने कहा कि तकरीबन 30 राउंड फायरिंग हुई है और ये साफ तौर पर प्रशासन को खुली चुनौती है.

अपराधियों में प्रशासन का भय कम होता जा रहा है. अपराधियों में प्रशासन का भय होना चाहिए और इतनी बड़ी घटना दिन दहाडे़ घटी है. 10:15 बजे की घटना के बाद यह सोचने का विषय है. यह प्रशासन को सोचना चाहिए. इस पर तुरंत प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. जितना सोना लूटा गया है उनकी रिकवरी होनी चाहिए. अपराधियों को पकड़ना चाहिए. विधायक ने कहा कि इस घटना को चुनौती के रूप में लेना चाहिए क्योंकि अपराधियों ने चुनौती दी है प्रशासन को. धीरे-धीरे अपराधियों में प्रशासन का खौफ कम होता जा रहा है. 

Web Title: looted 10 crore priced jewelery shop fires 25-30 round bullets darbhanga crime bihar cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे