मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उनका पूरा नाम, राजपूतानी हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2019 01:04 PM2019-04-29T13:04:11+5:302019-04-29T13:04:11+5:30

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पंजाबी हिंदू परिवार से हूं और यह जानते हुए भी पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान मेरे बारे में झूठ बोल रहे हैं और मुझे यहूदी बता रहे हैं।’’

lokshabha election 2019 With AAP’s candidate for the East Delhi Lok Sabha seat, Atishi Marlena facing a diatribe over her surname, deputy chief minister Manish Sisodia has warned both the BJP and Congress to beware of her, saying “she is a Rajputani”. | मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उनका पूरा नाम, राजपूतानी हैं...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस को आतिशी मार्लेना से बचके रहने की सलाह दी।

Highlights दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें ‘‘राजपूतानी’’ बताते हुए भाजपा और कांग्रेस को उनसे बचके रहने की सलाह दी। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार हैं आतिशी मार्लेना। दिल्ली में 12 मई को मतदान।

अपने सरनेम (उपनाम) को लेकर विवाद का सामना कर रहीं पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के बचाव में आते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें ‘‘राजपूतानी’’ बताते हुए भाजपा और कांग्रेस को उनसे बचके रहने की सलाह दी।

सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, ‘‘मैं दुखी हूं कि भाजपा और कांग्रेस एक साथ मिलकर पूर्वी दिल्ली से हमारी उम्मीदवार के धर्म को लेकर झूठ फैला रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उनका पूरा नाम, राजपूतानी हैं, पक्की क्षत्राणी...झाँसी की रानी हैं, बच के रहना। जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएंगी।’’

आतिशी ने निर्वाचन आयोग को दिए अपने हलफनामे और नामांकन पत्र में मार्लेना सरनेम फिर से लगाया जिसके बाद उनके धर्म को लेकर कथित तौर पर विवाद शुरू हो गया। उन्होंने पिछले साल अपना सरनेम इस आशंका से हटा दिया था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इसका दुरुपयोग कर सकते हैं।



गौरतलब है कि ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पर कथित तौर पर आतिशी को यहूदी बताया और मुसलमानों से उनके लिए वोट ना करने के लिए कहा। इसके बाद सिसोदिया आप उम्मीदवार के बचाव में उतरे।

खान को वीडियो में कथित तौर पर कहते सुना जा रहा है, ‘‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाई-भाई लेकिन यहूदी नहीं। यहूदी का भारत में कोई स्थान नहीं है।’’ आतिशी ने भी अपने खिलाफ इस विवाद पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है।

आतिशी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पंजाबी हिंदू परिवार से हूं और यह जानते हुए भी पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान मेरे बारे में झूठ बोल रहे हैं और मुझे यहूदी बता रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास राहुल गांधी के लिए तीन सवाल हैं जो भाईचारे की बात करते हैं। क्या वह इस बयान से सहमत हैं? क्या वह मुझसे माफी मांगेंगे? वह आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे?’’ 

Web Title: lokshabha election 2019 With AAP’s candidate for the East Delhi Lok Sabha seat, Atishi Marlena facing a diatribe over her surname, deputy chief minister Manish Sisodia has warned both the BJP and Congress to beware of her, saying “she is a Rajputani”.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi. Know more about North-east-delhi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi/north-east-delhi/