लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिला ने शरद पवार से मुलाकात की, चुनाव में उनसे मांगा मार्गदर्शन

By भाषा | Published: April 11, 2019 06:57 PM2019-04-11T18:57:05+5:302019-04-11T18:57:05+5:30

मुंबई की छह लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होगा। सीटों के तालमेल के लिए हुए समझौते के तहत कांग्रेस ने मुंबई की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं राकांपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

loksabha elections 2019: Urmila met Sharad Pawar, sought guidance from him for election | लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिला ने शरद पवार से मुलाकात की, चुनाव में उनसे मांगा मार्गदर्शन

उर्मिला मातोंडकर

मुंबई में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने बृहस्पतिवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। उर्मिला मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य के बारे में उनसे करीब आधे घंटे तक बातचीत की।

उन्होंने भरोसा जताया कि वरिष्ठ मराठा नेता के निर्देशन से उनकी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। मुलाकात के बाद उर्मिला ने मराठी में ट्वीट किया कि गुरु तुल्य और दिग्गज हस्ती शरद पवार से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद उनकी यात्रा जीत की ओर होगी। उर्मिला का मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से हो रहा है।

शेट्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के संजय निरुपम को हराया था। मुंबई की छह लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होगा। सीटों के तालमेल के लिए हुए समझौते के तहत कांग्रेस ने मुंबई की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं राकांपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। 

Web Title: loksabha elections 2019: Urmila met Sharad Pawar, sought guidance from him for election