तेज प्रताप ने विरोधियों को चेताया, परिवार के बीच आए तो सर्वनाश निश्चित

By स्वाति सिंह | Published: April 7, 2019 12:42 PM2019-04-07T12:42:20+5:302019-04-07T12:42:20+5:30

इससे पहले मंगलवार को तेजप्रताप ने तेजस्वी को अल्टिमेटम देते हुए कहा था कि अगर उनके दो उम्मीदवारों को लेकर फैसला दो दिन में नहीं हुआ तो वे खुद अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।

loksabha elections 2019: tej Pratap yadav warned opponents, if they come between family end is Sure | तेज प्रताप ने विरोधियों को चेताया, परिवार के बीच आए तो सर्वनाश निश्चित

राजद ने शिवहर छोड़ शेष सीटों से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहानाबाद से पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव राजद प्रत्याशी हैं, जबकि चंद्रप्रकाश तेजप्रताप के दोस्त हैं।

Highlightsतेज प्रताप शिवहर और जहानाबाद सीट पर अपने उम्मीदवारों की कर रहे हैं मांगसारण से ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिये जाने पर भी नाराज हैं तेज प्रतापतेज प्रताप चाहते हैं कि जहानाबाद से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश कुमार को मैदान में उतारा जाए।

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा कलह ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार की शिवहर लोकसभा सीट से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के करीबी को टिकट नहीं मिलने को लेकर वह काफी नराज चल रहे हैं।

इसे लेकर शनिवार शाम उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में तेज प्रताप ने किसी को 'दुर्योधन' कहकर संबोधित किया वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा है कि हमारे परिवार के बीच कोई भी आएगा, उसका सर्वनाश होगा। 

इससे पहले मंगलवार को तेजप्रताप ने तेजस्वी को अल्टिमेटम देते हुए कहा था कि अगर उनके दो उम्मीदवारों को लेकर फैसला दो दिन में नहीं हुआ तो वे खुद अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे।

तेज प्रताप ने अपने बयान में कहा था, 'शिवहर, जहानाबाद सीट पर अपने दो उम्मीदवारों पर फैसला लेने के लिए मैं पार्टी को और दो दिन का समय दे रहा हूं। अगर आप निर्णय नहीं लेंगे तो मैं खुद फैसला कर लूंगा।'

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी और राबड़ी देवी के करीब रहने वाले लोग ही पार्टी को खत्म करना चाह रहे हैं। साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी से उनका कोई मतभेद नहीं है लेकिन उनके चारों और कुछ चाटुकार जमे हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।




बता दें कि तेज प्रताप चाहते हैं कि जहानाबाद से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश कुमार को मैदान में उतारा जाए।

इससे पहले तेज प्रताप ने सोमवार को बगावती रूख अपनाते हुए 'लालू राबड़ी मोर्चा' नाम से नई पार्टी का ऐलान किया था और दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि सारण की सीट उनके पिता की पारंपरिक सीट है और वे मां राबड़ी देवी से वहां से चुनाव लड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। ऐसा न होने पर वे खुद वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। सारण से राजद ने उनके ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इस सीट से भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी को उतारा है।

राजद ने शिवहर छोड़ शेष सीटों से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहानाबाद से पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव राजद प्रत्याशी हैं, जबकि चंद्रप्रकाश तेजप्रताप के दोस्त हैं।

Web Title: loksabha elections 2019: tej Pratap yadav warned opponents, if they come between family end is Sure



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.