महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा-35ए खत्म करेंगे अमित शाह तो भारत से नाता तोड़ लेगा कश्मीर

By सुरेश डुग्गर | Published: April 3, 2019 05:07 PM2019-04-03T17:07:41+5:302019-04-03T17:07:41+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा है कि हम जम्मू कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं। यह बात मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कही।

loksabha elections 2019: Mehbooba Mufti's controversial statement over amit shah speech to end 35A from jammu kashmir | महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा-35ए खत्म करेंगे अमित शाह तो भारत से नाता तोड़ लेगा कश्मीर

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ जो भी शर्त है उससे अगर छेड़छाड़ की गई तो 2020 तक जम्मू कश्मीर और भारत के बीच रिश्ता खत्म हो जाएगा।

Highlightsमहबूबा मुफ्ती इससे पहले भी कह चुकी हैं कि अमित शाह धारा 370 और 35ए को हटाने वाले सपने दिन में ही देख रहे हैं।महबूबा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है और कर्ण सिंह के व्यक्तित्व के मुताबिक नहीं है। कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा कि उनका वादा वैसा ही जैसा भाजपा के साथ गठबंधन के एजेंडे में मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पेश किया था।

जम्मू कश्मीर में लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव प्रचार के क्रम में नेताओं के बिगड़े बोल का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हुआ तो कश्मीर हिन्दुस्तान का ताज नहीं रहेगा।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा है कि हम जम्मू कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं। यह बात मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कही।

उन्होंने आगे कहा कि अगर अमित शाह 35ए तथा 370 पर डेडलाइन दे रहे हैं, तो उनकी पार्टी भी एक डेडलाइन देती है। हम जम्मू कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं। महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी कह चुकी हैं कि अमित शाह धारा 370 और 35ए को हटाने वाले सपने दिन में ही देख रहे हैं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर के साथ जो भी शर्त है उससे अगर छेड़छाड़ की गई तो 2020 तक जम्मू कश्मीर और भारत के बीच रिश्ता खत्म हो जाएगा।

मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 2020 तक जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा लिया जाएगा। इस दौरान महबूबा ने कांग्रेस नेता कर्ण सिंह को घेरते हुए कहा कि आपके पिता महाराजा हरी सिंह ने राज्य में आर्टिकल 370 लागू किया था लेकिन आप अब अलग भाषा बोल रहे हैं।

महबूबा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत गलत है और कर्ण सिंह के व्यक्तित्व के मुताबिक नहीं है। कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा कि उनका वादा वैसा ही जैसा भाजपा के साथ गठबंधन के एजेंडे में मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पेश किया था। इतना जरूर था कि जहां महबूबा के इस वक्तव्य का समर्थन नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स कांफ्रेंस के अतिरिक्त अलगाववादियों द्वारा किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर इससे राज्य ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है।
 

Web Title: loksabha elections 2019: Mehbooba Mufti's controversial statement over amit shah speech to end 35A from jammu kashmir