लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा आज, निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 10, 2019 11:10 AM2019-03-10T11:10:05+5:302019-03-10T11:58:15+5:30

चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है और 10 मार्च को अधिसूचना जारी की जा सकती है। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखें जल्द घोषित करेगा जो अप्रैल-मई में सात-आठ चरणों में संपन्न हो सकते हैं।

Loksabha Elections 2019 date announcement possible today, Election Commission of India to hold a press conference at 5pm | लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा आज, निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा आज, निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Highlightsपीएमओ ने सभी मंत्रालयों और विभागों को 8 मार्च तक सभी लंबित परियोजनाओं का उद्घाटन करने का निर्देश दिया था।चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखें जल्द घोषित करेगा, तैयारियां पूरी

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा रविवार को करेगा। आयोग ने रविवार शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है।

आयोग नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम पांच बजे एक संवाददाता सम्मेलन करेगा। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।

चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखें जल्द घोषित करेगा जो अप्रैल-मई में सात-आठ चरणों में संपन्न हो सकते हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सभी मंत्रालयों और विभागों को 8 मार्च तक सभी लंबित परियोजनाओं का उद्घाटन करने का निर्देश दिया था। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस वजह से योजनाओं के घोषणा और लोकार्पण का काम नहीं हो सकेगा।


सूत्रों के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना मार्च के आखिर तक जारी हो सकती है और इसके लिए मतदान अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। पूरी संभावना है कि आयोग पुरानी परंपरा की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है। जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है, इसलिए आयोग मई में समाप्त हो रही छह महीने की अवधि के अंदर यहां भी नये सिरे से चुनाव कराने के लिए बाध्य है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

English summary :
Election Commission (EC) to held press conference today on 10th March'2019 to announce Lok Sabha election schedule and date. EC has called a press conference on Sunday evening at five o'clock. The current Lok Sabha terms will end on June 3. Once the EC will announce the election program and it's schedule, the model code of conduct will be implemented.


Web Title: Loksabha Elections 2019 date announcement possible today, Election Commission of India to hold a press conference at 5pm