बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक हुए 25.6 फीसदी मतदान

By भाषा | Published: April 18, 2019 12:49 PM2019-04-18T12:49:54+5:302019-04-18T12:50:22+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों के क्रमश: 26.2 प्रतिशत, 25.0 प्रतिशत, 25.5 प्रतिशत, 23.0 प्रतिशत और 28.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

loksabha elections 2019: 25.6 percent voting in 12 Lok Sabha constituencies in Bihar | बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक हुए 25.6 फीसदी मतदान

इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के करीब 25.6 प्रतिशत मतदाताओं ने दोपहर 12 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों के क्रमश: 26.2 प्रतिशत, 25.0 प्रतिशत, 25.5 प्रतिशत, 23.0 प्रतिशत और 28.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि इन संसदीय क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल के अलावा पूर्णिया में हेलीकॉप्टर एवं पटना में एयर एंबुलैंस तैनात रहेगी। कुल 154 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है।

संजय ने बताया कि बांका संसदीय क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर को छोड़कर पांचों संसदीय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न छह बजे तक है। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 8644 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नक्सल प्रभावित कटोरिया और बेलहर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक है । संजय ने बताया कि सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए इन संसदीय क्षेत्रों के लिए 8,644 कंट्रोल यूनिट, 12218 बैलट यूनिट और 8644 वीपीपैट की व्यवस्था की गयी है ।

उन्होंने बताया इन पांचों संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 85 लाख 52 हजार 274 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44 लाख 92 हजार 599 है और महिला मतदाताओं की संख्या 40 लाख 59 हजार 375 है।

वहीं तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 300 है। इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें तीन महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं । बांका में सबसे अधिक 20 उम्मीदवार और भागलपुर तथा कटिहार में नौ—नौ उम्मीदवार हैं । 

Web Title: loksabha elections 2019: 25.6 percent voting in 12 Lok Sabha constituencies in Bihar



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.