लोकसभा चुनाव 2019: प्रचंड बहुमत को देखते हुए मोदीमय हुआ सोशल मीडिया, लोगों ने दी ऐसे जीत की बधाई 

By धीरज पाल | Published: May 23, 2019 03:54 PM2019-05-23T15:54:46+5:302019-05-23T15:54:46+5:30

लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर से जाती दिख रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसके सीटों का आंकड़ा 300 के पार जाएगा। साल-2014 में बीजेपी ने 282 सीटें अपने नाम की थी।

Loksabha election narendra modi victory social media reaction, greetings, images,  and tweets | लोकसभा चुनाव 2019: प्रचंड बहुमत को देखते हुए मोदीमय हुआ सोशल मीडिया, लोगों ने दी ऐसे जीत की बधाई 

फोटो साभार- ट्वीटर

Highlightsपीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट किया, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास = विजयी भारत। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को बधाई दिया।

सत्रहवीं (17वीं) लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। देशभर में बीजेपी और एनडीए की जीत को देखते हुए सोशल मीडिया भी मोदीमय हो गया। BJP-NDA की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लोगों जीत का जश्न मना रहे हैं। देश-विदेश से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए बधाईयां दी जा रही है। 

बता दें कि पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों के बाद ट्वीट किया, 'एक बार फिर भारत की जीत हुई है।' लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर से जाती दिख रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसके सीटों का आंकड़ा 300 के पार जाएगा। साल-2014 में बीजेपी ने 282 सीटें अपने नाम की थी।

पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर ट्वीट किया, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास = विजयी भारत। हम एक साथ आगे बढेंगे, एक साथ समृद्ध होंगे। एक साथ हम मजबूत और समृद्ध भारत बनायेंगे। भारत की एक बार फिर से जीत।'

चीन-नेपाल ने दी पीएम मोदी को बधाई-
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को बधाई दिया। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री मोदी की जीत पर बधाई दिया। भूटान के राजा जिगमे खेसर नामग्येल वांगचुक ने फोन पर मोदी को फोन पर बधाई दिया।

मोदी की शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर लोग ऐसे दे रहे हैं बधाईयां

Web Title: Loksabha election narendra modi victory social media reaction, greetings, images,  and tweets