Lokmat National Conclave: "विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए जनता के पैसे किए जा रहे है खर्च", बोले माकपा नेता सीताराम येचुरी, केंद्र सरकार के लिए कही यह बात
By आजाद खान | Published: March 14, 2023 01:59 PM2023-03-14T13:59:11+5:302023-04-28T16:05:09+5:30
इससे पहले माकपा नेता सीताराम येचुरी ने इस कॉन्क्लेव में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सरकारी विभाग के कई सेक्टर में जगह खाली होने के बाद भी सरकार उसमें भर्ती नहीं कर रही है।
नई दिल्ली: लोकमत पार्लियामेंट्री अवॉर्ड्स-2022 के कॉन्क्लेव में शामिल हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कॉन्क्लेव के बाद मीडिया से बात करते हुए सीताराम येचुरी ने कहा है कि सरकार देश का पैसा बर्बाद कर रही है। उनके अनुसार, सरकार विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए जनता के पैसों को खर्च कर रही है।
ऐसे में उन्होंने इसे गलत करार दिया है और कहा है यह तो पूरी तरह से अराजकता है। कॉन्क्लेव में उन्होंने बेरोजगारी समेत कई और मुद्दों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है और इसे लेकर केंद्र सरकार के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाया है।
कॉन्क्लेव में क्या बोले सीताराम येचुरी
कॉन्क्लेव में बोलते हुए सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार घेरा है। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर के तहत चार साल के लिए सेना में भर्ती कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश के कई सरकारी सेक्टर में पोस्ट खाली है, वहां भर्ती नहीं कर रही है।
इस पर बोलते हुए सीताराम येचुरी ने आगे कहा है कि हम सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती के खिलाफ नहीं है बल्कि हम सरकार द्वारा उन जवानों के भविष्य के लिए कुछ नहीं किया गया है, हम इसका विरोध कर रहे है। उनके अनुसार, सेना में जवानों को न कि केवल चार साल के बल्कि लंबे समय यानी पहले जिस तरीके से सेना में भर्ती चलती थी, वैसै भर्ती करों।
बड़े कारोबारों को दे रही है सरकार छूट-सीताराम येचुरी
केंद्र सरकार द्वारा बड़े पूंजीपतियों को दी जा रही टैक्स छूट पर बोलते हुए सीताराम येचुरी ने कहा है कि "आप इस उम्मीद से कि बड़े-बड़े पूंजीपती निवेश करेंगे, आप उन्हें छूट दिए जा रहे है....वह तब तक नहीं होगी जब तक लोगों के हाथों में पैसे नहीं होंगे।
आप उनको छूट ने दें और उन पैसों से सरकारी निवेश कीजिए।" सीताराम येचुरी ने आगे कहा है कि आप उन पैसों से अपना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करें और इससे करोड़ों नौजावानों को नौकरियां मिलेगी जिससे उनके हाथों में पैसा आइए और इससे देश की तरक्की होगी।