Lokmat National Conclave 2025: नई दिल्ली के मंच पर 'लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव 2025' का आगाज हो गया है। राजनीति, अर्थशास्त्र और समाज के शीर्ष दिग्गजों का यह जमावड़ा 'विकसित भारत' के रोडमैप पर मंथन करेगा। यह कॉन्क्लेव न केवल नीतिगत चर्चाओं का केंद्र है, बल्कि देश की दशा और दिशा तय करने वाला एक वैचारिक महाकुंभ बनकर उभरा है।
आज लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव के मंच पर मनोज कुमार झा और सुनील तटकरे मौजूद हैं। शो के एंकर के सवालों का जवाब देते हुए मनोज झा ने बिहार चुनाव से लेकर चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर खुल कर बात की है। भाजपा सरकार के दौरान चुनावी प्रक्रिया पर झा ने कहा कि वित्तीय मदद के द्वारा चुनाव जीतने का काम आज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "पहले की तरह चुनाव अब चुनाव जैसा नहीं लगता है।"
बिहार चुनाव पर मनोज झा ने कहा कि सरकार द्वारा फ्री रकम की स्कीम देने से चुनाव प्रभावित होते हैं।
उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “अब चुनाव पहले जैसे नहीं रह गए हैं, चुनाव का असली स्वरूप बदलता नजर आ रहा है।”