कोविड के कारण माता पिता को खोने वाले कोटा के छात्रों से लोकसभा अध्यक्ष ने बातचीत की

By भाषा | Published: September 20, 2021 03:32 PM2021-09-20T15:32:46+5:302021-09-20T15:32:46+5:30

Lok Sabha Speaker interacts with Kota students who lost their parents due to Kovid | कोविड के कारण माता पिता को खोने वाले कोटा के छात्रों से लोकसभा अध्यक्ष ने बातचीत की

कोविड के कारण माता पिता को खोने वाले कोटा के छात्रों से लोकसभा अध्यक्ष ने बातचीत की

कोटा, 20 सितंबर राजस्थान के कोटा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बातचीत की जिन्होंने कोविड -19 महामारी की वजह से अपने माता-पिता को अथवा परिवार के कमाने वाले सदस्य को खोया है।

कोटा से सांसद बिरला ने इस साल मई में यह घोषणा की थी कि कोविड के कारण माता पिता अथवा अभिभावक को खोने वाले छात्रों को यहां मुफ्त में कोचिंग एवं रहने की व्यवस्था की जायेगी । इस संबंध में उन्होंने कोचिंग संस्थानों के निदेशकों के साथ बैठक भी की थी ।

राजस्थान का कोटा जिला देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये एक बड़ा कोचिंग हब है ।

बिरला के कार्यालय में रविवार को हुयी इस बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ने छात्रों से कहा कि माता पिता के सपनों को पूरा करने के लिये वह कड़ी मेहनत करें । बिरला ने छात्रों को आश्वस्त किया कि वह उन सभी की मदद करेंगे । साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि वे उनके साथ अपनी समस्याएं साझा करें।

उन्होंने कहा कि हमारे देश की गौरवशाली संस्कृति संकट में फंसे लोगों की मदद करने का संदेश देती है । उन्होंने कहा कि हमें ऐसे परिवारों की मदद करनी चाहिए और उनके बच्चों की शिक्षा और शैक्षणिक जिम्मेदारियों को उनके लिए वहन करने योग्य बनाना चाहिए ।

बिरला के साथ बैठक के बाद एलेन करियर संस्थान ने देश भर के ऐसे छात्रों के लिये मुफ्त कोचिंग एवं आवासीय व्यवस्था की शुरूआत की, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता पिता को अथवा कमाने वाले सदस्य को खोया है।

संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये फिलहाल 150 से अधिक छात्र पंजीकृत किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lok Sabha Speaker interacts with Kota students who lost their parents due to Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे