Lok Sabha Secretariat: पीएसी की अध्यक्षता राहुल गांधी के खास वेणुगोपाल, प्राक्कलन समिति प्रमुख होंगे जायसवाल, प्रमुख संसदीय समितियों का गठन, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 17, 2024 10:57 AM2024-08-17T10:57:05+5:302024-08-17T11:33:25+5:30

Lok Sabha Secretariat: अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के कल्याण के लिए भी समितियां गठित की गई हैं।  

Lok Sabha Secretariat Public Accounts Committee PAC headed KC Venugopal Estimates Committee Sanjay Jaiswal formation key parliamentary committees see list | Lok Sabha Secretariat: पीएसी की अध्यक्षता राहुल गांधी के खास वेणुगोपाल, प्राक्कलन समिति प्रमुख होंगे जायसवाल, प्रमुख संसदीय समितियों का गठन, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsसरकार के खातों और सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज पर नजर रखना है।लोकसभा सचिवालय ने बुलेटिन जारी कर संसदीय समितियों के गठन की घोषणा की। केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों पर नजर रखती हैं।

नई दिल्लीः लोकसभा सचिवालय ने प्रमुख संसदीय समितियों के गठन की शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि लोक लेखा समिति (पीएसी) की अध्यक्षता कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय जायसवाल प्राक्कलन समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि उनके पार्टी सहयोगी बैजयंत पांडा सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। लोक लेखा समिति, सार्वजनिक उपक्रम समिति (सीओपीयू) और प्राक्कलन समिति संसद की प्रमुख वित्तीय समितियां हैं, जिनका काम सरकार के खातों और सार्वजनिक उपक्रमों के कामकाज पर नजर रखना है।

Lok Sabha Secretariat: प्रमुख संसदीय समिति

लोक लेखा समितिः केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस

प्राक्कलन समितिः संजय जायसवाल, भाजपा

सरकारी उपक्रमों संबंधी समितिः बैजयंत पांडा, भाजपा

ओबीसी कल्याण समितिः गणेश सिंह, भाजपा

एससी और एसटी कल्याण समितिः फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा

लोकसभा सचिवालय ने बुलेटिन जारी कर संसदीय समितियों के गठन की घोषणा की। तीनों समितियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है और इनमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य शामिल होते हैं, जिनका चयन दोनों सदनों द्वारा किया जाता है। इनके अलावा, विभाग-संबंधी अन्य स्थाई समितियां भी हैं, जो विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों पर नजर रखती हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के कल्याण के लिए भी समितियां गठित की गई हैं। ओबीसी कल्याण समिति के अध्यक्ष भाजपा के गणेश सिंह होंगे, जबकि उनके पार्टी सहयोगी फग्गन सिंह कुलस्ते एससी और एसटी कल्याण समिति के अध्यक्ष होंगे।

Web Title: Lok Sabha Secretariat Public Accounts Committee PAC headed KC Venugopal Estimates Committee Sanjay Jaiswal formation key parliamentary committees see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे