लोकसभा चुनाव: 7 दिन बाद हावड़ा में मिले चुनाव आयोग के लापता नोडल अधिकारी

By भाषा | Published: April 25, 2019 01:30 PM2019-04-25T13:30:55+5:302019-04-25T13:30:55+5:30

लोकसभा चुनाव: 30 वर्षीय अधिकारी राणाघाट संसदीय सीट पर ईवीएम और वीवीपीएटी के प्रभारी थे। वह कृष्णानगर में तैनात थे। 

Lok Sabha elections:Missing EC nodal officer found in Howrah after 7 days | लोकसभा चुनाव: 7 दिन बाद हावड़ा में मिले चुनाव आयोग के लापता नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी अर्नब रॉय (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने कृष्णानगर में सात दिन पूर्व लापता हुये चुनाव आयोग के एक नोडल अधिकारी को हावड़ा में एक घर में खोज निकाला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी अर्नब रॉय को उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर ढूंढ निकाला गया।

सीआईडी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने आज सुबह हावड़ा में एक घर से रॉय को खोज निकाला। वह ठीक हैं।’’ सीआईडी अधिकारी ने यह भी बताया कि रॉय थके हुए दिख रहे हैं। 

रॉय के अपहरण या उनके खुद से छिपने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया, ‘‘हम उनसे यह जानने के लिए बात करेंगे कि वास्तव में क्या हुआ था।’’ 30 वर्षीय अधिकारी राणाघाट संसदीय सीट पर ईवीएम और वीवीपीएटी के प्रभारी थे। वह कृष्णानगर में तैनात थे। 

रॉय 18 अप्रैल को अपने आधिकारिक आवास से आफिस जाने के लिए अपने वर्तमान कार्यस्थल बिप्रदास चौधरी पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे । इसके बाद वह वहां से लापता हो गये थे।

Web Title: Lok Sabha elections:Missing EC nodal officer found in Howrah after 7 days